Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण के विद्यार्थियों ने किया आयशर ट्रैक्टर्स का औद्योगिक भ्रमण
29-11-2018

राधारमण के विद्यार्थियों ने किया आयशर ट्रैक्टर्स का औद्योगिक भ्रमण भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों ने हाल ही में मण्डीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित अग्रणी टैक्टर निर्माता कंपनी आयशर ट्रैक्टर्स के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान कंपनी के एचआर मैनेजर कृष्ण कुमार यदुवंशी, दिनेश नारायण बोकाडे तथा अभिषेक गुप्ता ने विद्यार्थियों को ट्रैक्टर्स निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं व प्रक्रियाओं की जानकारी दी। इन प्रक्रियाओं में कंपनी की कार्यप्रणाली, असेम्बली लाइन तथा क्वालिटी कंट्रोल जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल थे। इस अवसर पर कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस भ्रमण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि औद्योगिक भ्रमण कक्षा में पढ़ी गई बातों को उद्योग जगत में व्यावहारिक रूप में इस्तेमाल होते हुए देखने का अवसर प्रदान करते हैं। इससे विद्यार्थियों को अपने विषय को आसानी से समझने व पढ़ी गई बातों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जानने-समझने का मौका मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में तकनीकी शिक्षा पर व्याख्यान आयोजित
20-11-2018

राधारमण में तकनीकी शिक्षा पर व्याख्यान आयोजित भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) में आज तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा हेतु एक व्याख्यान आयोजित किया गया। टेक्नीकल एजूकेशन इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम, आरजीपीवी से आए प्रोफेसर एस सी चौबे इस कार्यक्रम के वक्ता थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि तकनीकी शिक्षा एक लगातार बदलता हुआ क्षेत्र है जिसमें नित नये बदलाव होने की वजह से इसके पाठ्यक्रमों को वक्त की जरूरत के मुताबिक बनाये रखना जरूरी होता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग जगत की मांग और शिक्षण-प्रशिक्षण के तौर तरीकों पर भी हमें गौर करना होगा और इसके लिए शिक्षकों के स्किल्स से जुड़े कार्यक्रम भी चलाने होंगे। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर पावर इलेक्ट्रानिक्स डिवाइसेस के बारे में भी चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आरआईटीएस के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डे ने कहा कि इस तरह के व्याख्यानों से विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को निश्चित ही लाभ होता है। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह इन बदलावों पर सतत नजर रखता है और अपने शिक्षकों व विद्यार्थियों को अपडेट रखने की दिशा में सदैव प्रयासरत रहता है। उन्होंने प्रोफेसर चैबे द्वारा बताये गये सुझावों पर सहमति जताई और कहा कि उनके सुझाव प्रासंगिक हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: इन्दौर बनी राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट चैम्पियन
02-11-2018

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: इन्दौर बनी राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट चैम्पियन भोपाल। राधारमण परिसर में आज संपन्न हुए राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इन्दौर ने चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील गुप्ता ने की। आरजीपीवी के रजिस्ट्रार एस के जैन तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना एवं ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। सुबह 10 बजे आरंभ हुए फाइनल मुकाबले में भोपाल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में आलआउट होकर 144 रन जोड़े। इस लक्ष्य का मुकाबला करने उतरी इन्दौर की टीम ने 23 ओवरों में 5 विकिट के नुकसान पर 148 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इन्दौर की ओर से परिणय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 बालों में सात चैकों व दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। हिमांशु ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 29 बालों में 31 रन जड़े। परिणय को उनकी बल्लेबाजी के लिए मै आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्हें मैन आॅफ द सीरिज का अवार्ड भी मिला। भोपाल के केतन को दो मैचों में 96 रन बनाने की उपलब्धि परबेस्ट बैट्समैन का खिताब दिया गया। इन्दौर के राज तिवारी को 3 मैचों में 10 विकिट चटकाने के लिए बेस्ट बाॅलर आॅफ द सीरिज का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: खिताब के लिए भिड़ेंगी भोपाल और इन्दौर की टीमें
01-11-2018

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: खिताब के लिए भिड़ेंगी भोपाल और इन्दौर की टीमें भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रही राधारमण-आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज सेेमी फाइनल मुकाबले संपन्न हुए जिसमें भोपाल और इन्दौर की टीमें फाइनल में पहुंची। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को सुबह 10 बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा। आज सेमी फाइनल का पहला मैच भोपाल और सागर के बीच खेला गया जिसमें भोपाल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकिट खोकर 144 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सागर की टीम कमजोर साबित हुई और 17.1 ओवर में मात्र 53 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह भोपाल की टीम ने यह मैच 91 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। भोपाल के केतन कौशिक को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 63 रन बनाए व 2 विकिट लेने में सफलता प्राप्त की। दूसरा मैच इन्दौर और रीवा के बीच खेला गया जिसमें इन्दौर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकिट पर 135 रन बनाए। रीवा की टीम ने शुरूआत तो जोरदार की किंतु आगे चलकर उसकी रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। रीवा 20 ओवरों की समाप्ति पर 8 विकिट खोकर 113 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई। इन्दौर ने यह मैच 22 रनों की अंतर से जीत लिया। इन्दौर के परिणय वर्मा को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 26 रन बनाए।

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: इन्दौर और सागर पहुंचे सेमी फाइनल में
31-10-2018

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: इन्दौर और सागर पहुंचे सेमी फाइनल में कल सेमी फाइनल में रीवा का मुकाबला इन्दौर से तथा भोपाल का मुकाबला सागर से होगा। भोपाल। राज्यस्तरीय राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट में इन्दौर और सागर की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज का पहला मुकाबला उज्जैन और सागर के बीच हुआ सागर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकिट खोकर 166 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी उज्जैन की टीम 19.3 ओवरों में 118 रनों पर आल आउट होकर पवेलियन लौट गई और यह मैच सागर ने 48 रनों से अपने नाम कर लिया। सागर के शशांक को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 50 रन बनाए आज दूसरे मैच में इन्दौर का मुकाबला जबलपुर से हुआ इन्दौर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी जबलपुर की टीम ने 19.1 ओवर में आल आउट होकर 77 रन बनाए। इन्दौर ने इस आसान स्कोर को केवल 2 विकिट के नुकसान पर 12.4 ओवर में बनाकर जबलपुर को कड़ी शिकस्त दीं। इन्दौर के राज तिवारी को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 34 रन बनाने के साथ साथ 3 विकिट लेने में भी सफलता हासिल की।

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट ठूर्नामेंट आरंभ
30-10-2018

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट ठूर्नामेंट आरंभ भोपाल। राधारमण समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में आज से राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। चार दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और रीवा की कुल सात टीमें भाग ले रही हैं। आज क्वार्टर फाइनल राउण्ड्स खेले गए। गत विजेता भोपाल की टीम को सीधे सेमी फाइनल में प्रवेश मिला। आज पहला मैच रीवा और ग्वालियर के बीच खेला गया जिसमें रीवा ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबजी के लिए उतरी ग्वालियर की टीम ने 17.3 ओवरों में आल आउट होकर 113 रन बनाए। रीवा की टीम ने इस लक्ष्य को 17 ओवरों में 7 विकिटों के नुकसान पर हासिल कर 3 विकिट से जीत दर्ज कराई। ग्वालियर के साजिम को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 29 रन बनाने के साथ साथ 3 विकिट लेने में सफलता हासिल की। टूर्नामेंट में कल सागर व उज्जैन तथा इन्दौर और जबलपुर के बीच मुकाबले होंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण
29-10-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस के ईसी एवं ईएक्स ब्रांच के सेकण्ड व थर्ड ईयर विद्यार्थियों ने हाल ही में बैतूल जिले के सारणी में स्थित सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को संयंत्र में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों -अखिलेश तिवारी व प्रतीष गुप्ता- ने कोयले से बिजली पैदा करने वाले 50 से अधिक वर्ष पुराने इस ताप विद्युत संयंत्र की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि संयंत्र की क्षमता 1330 मेगावाट है। साथ ही उन्हें इस संयंत्र की पाॅवर जनरेशन तकनीक और कंट्रोल सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारियों ने इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस भ्रमण को उपयोगी बताते हुए कहा कि किसी भी विषय के किताबी पहलु को जब हम व्यवहारिक पहलु के साथ मिलाकर जानने व समझने की कोशिश करते हैं तो वह विषय हमें ज्यादा अच्छी तरह से समझ में आता है। ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को काॅलेज में सीखी जा रही बातों को इण्डस्ट्री में उपयोग होते हुए देखने का अवसर प्रदान करते हैं जिससे उन्हें इण्डस्ट्री रेडी बनने में मदद मिलती है।

  More Detail
Current Event

ट्रूबा बनी राधारमण नोडल क्रिकेट चैम्पियन
27-10-2018

ट्रूबा बनी राधारमण नोडल क्रिकेट चैम्पियन भोपाल। राधारमण ग्रुप के परिसर में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज राधारमण की टीम से हुए कड़े मुकाबले में 4 रनों की करीबी जीत के साथ ट्रूबा काॅलेज आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट की चैम्पियन बन गई। फाइनल मैच के पूर्व राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ करने की घोषणा की। ट्रूबा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकिट के नुकसान पर 150 रन बनाए। राधारमण की टीम ने इस लक्ष्य का तेजी से पीछा किया किंतु 4 रनों के अंतर से जीत से चूक गई। ट्रूबा के नायर इमाम को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने 19 रन बनाए और साथ ही 2 विकेट भी हासिल किए ट्रूबा के शारिक को पूरे टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैन आॅफ द सीरिज का खिताब प्राप्त हुआ। राधारमण के अर्जुन को बल्लेबाजी के लिए बेस्ट बेट्समेन तथा अरविंद को गेंदबाजी के लिए बेस्ट बोलर का खिताब दिया गया। टूर्नामेंट समाप्ति पर आयोजित समारोह में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अनुशासन और खेल भावना। इस बात को हमेशा प्रत्येक विद्यार्थी को खेल के साथ साथ अपने जीवन में भी अपनाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक राधारमण परिसर में राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रदेश के विभिन्न नोडल की टी

  More Detail
Current Event

राधारमण व ट्रूबा पहुंचे राधारमण नोडल क्रिकेट फाइनल में
26-10-2018

राधारमण व ट्रूबा पहुंचे राधारमण नोडल क्रिकेट फाइनल में भोपाल। राधारमण और ट्रूबा , आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई हैं। कल इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट चैम्पियनशिप के लिए भिड़ंत होगी। सेमी फाइनल राउण्ड राधारमण और सिस्टेक-गांधीनगर तथा ट्रूबा व टीआईटी के बीच मैच खेले गए। राधारमण ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 141 रन बनाए। राहुल यादव ने इस मैच में शानदार 55 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिस्टेक की टीम 20 ओवरों में 9 विकिट पर केवल 103 रन ही बना सकी और यह मुकाबला हार गई। राधारमण के राहुल यादव को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 55 रन बनाने के साथ साथ 3 विकिट भी लिए। दूसरा मैच ट्रूबा तथा टीआईटी के बीच खेला गया जिसमें ट्रूबा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकिट के नुकसान पर 152 रन बनाए। टीआईटी ने जवाबी पारी में निर्धारित ओवरों में 9 विकिट पर 141 रन बनाए और यह मैच हार गई। ट्रूबा के मोहम्मद जाइन खान को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। कल सुबह 11 बजे से फाइनल मुकाबला आरंभ होगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण व टूªबा पहुंचे राधारमण नोडल क्रिकेट फाइनल में
26-10-2018

राधारमण व टूªबा पहुंचे राधारमण नोडल क्रिकेट फाइनल में भोपाल। राधारमण और टूªबा ने आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई हैं। कल इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट चैम्पियनशिप के लिए भिड़ंत होगी। सेमी फाइनल राउण्ड राधारमण और सिस्टेक-गांधीनगर तथा टूªबा व टीआईटी के बीच मैच खेले गए। राधारमण ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 141 रन बनाए। राहुल यादव ने इस मैच में शानदार 55 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिस्टेक की टीम 20 ओवरों में 9 विकिट पर केवल 103 रन ही बना सकी और यह मुकाबला हार गई। राधारमण के राहुल यादव को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 55 रन बनाने के साथ साथ 3 विकिट भी लिए। दूसरा मैच टूªबा तथा टीआईटी के बीच खेला गया जिसमें टूªबा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकिट के नुकसान पर 152 रन बनाए। टीआईटी ने जवाबी पारी में निर्धारित ओवरों में 9 विकिट पर 141 रन बनाए और यह मैच हार गई। टूªबा के मोहम्मद जाइन खान को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। कल सुबह 11 बजे से फाइनल मुकाबला आरंभ होगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट आरआईटीएस पहुंची सेमीफाइनल में
25-10-2018

राधारमण नोडल क्रिकेट आरआईटीएस पहुंची सेमीफाइनल में भोपाल। आरआईटीएस की टीम ने आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट के सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। आज आरआईटीएस का मुकाबला सिस्टेक-आर से हुआ जिसमें आरआईटीएस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकिट पर 119 रन बनाए। इस स्कोर में आरआईटीएस के अर्जुन सिंह ने 45 बालों में 5 चैकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिस्टेक-आर काफी कमजोर साबित हुई और 17.5 ओवरों में केवल 84 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह यह मैच आरआईटीएस ने 35 रनों से जीत लिया। ताकिर जावेद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 विकिट लेने में सफलता हासिल की।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट में टीआईटी और सिस्टेक ने जीते क्वाटर फाइनल मैच
24-10-2018

राधारमण नोडल क्रिकेट में टीआईटी और सिस्टेक ने जीते क्वाटर फाइनल मैच भोपाल। राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट में आज से क्वाटर फाइनल मैच आरंभ हुए। आज दो मुकाबले हुए जिसमें टीआईटी और सिस्टेक-गांधीनगर ने जीत दर्ज कराई। पहला मुकाबला आरईसी और सिस्टेक गांधीनगर के बीच खेला गया। आरईसी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सिस्टेक ने 20 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरईसी निर्धारित ओवरों में 8 विकिट पर केवल 128 रन ही बना सकी और 29 रनों से मैच हार गई। सिस्टेक के हर्षित को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार 54 रन बनाए और 4 विकिट लेने में भी सफलता हासिल की। दूसरा मैच एलएनसीटी और वीआईटी के बीच हुआ जिसमें एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में आल आउट होकर 118 रन बनाए। वीआईटी ने इस लक्ष्य को 17 ओवरों में केवल 1 विकिट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर मैच जीत लिया। टीआईटी के केतन को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 63 रन बनाए और 2 विकिट झटकने में सफलता हासिल की।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट में एलएनसीटी, टीआईटी व सिस्टेक पहुंची क्वार्टर फाइनल में
23-10-2018

राधारमण नोडल क्रिकेट में एलएनसीटी, टीआईटी व सिस्टेक पहुंची क्वार्टर फाइनल में भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एलएनसीटी, टीआईटी व सिस्टेक ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एलएनसीटी व वीएनएस के बीच हुआ जिसमें एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इसके जवाब में वीएनएस 12.1 ओवर में 53 रन बनाकर आलआउट हो गई और एलएनसीटी ने 93 रनों की बड़ी जीत दर्ज कराई। एलएनसीटी के गंेदबाज कपिल को उनकी शानदार गंेदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 5 विकिट लेने में सफलता हासिल की। दूसरा मैच सिस्टेक-गांधीनगर और एनआरआई के बीच हुआ। इस मैच में सिस्टेक ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 4 विकिट के नुकसान पर 146 रन बनाए। एनआरआई के बल्लेबाज सिस्टेक की गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण का सामना नहीं कर पाए और निर्धारित ओवरों में 8 विकिट खोकर केवल 99 रन ही जुटा सके। इस प्रकार सिस्टेक ने यह मुकाबला जीत लिया। सिस्टेक के हर्षित को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 23 रन बनाने के साथ साथ 2 विकिट प्राप्त करने में सफलता हासिल की। तीसरा मुकाबला एसएटीआई-विदिशा और टीआईटी के बीच खेला गया जिसमें एसएटीआई ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टीआईटी की टीम ने 20 ओवरों मेें 8 विकिट खोकर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएटीआई ने तेजी से रन बनाए किंतु आखिरी ओवरों में टीम के अच्छे बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने से मैच लड़खड़ा गया और 19.2 ओवरों में टीम 146 रन बनाकर आलआउट हो गई। टीआईटी के केतन को 56 रन बनाने और 2 विकिट हासिल करने पर मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर साधा निशाना
23-10-2018

राधारमण नोडल रायफल व एयर गन शूटिंग में मो. हुसैन व शशांक ने पहले पुरस्कार पर साधा निशाना भोपाल। राधारमण समूह परिसर में पहली बार आयोजित एक दिवसीय नोडल रायफल एवं एयर गन शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। पांच घंटे चली 10 मीटर दूरी व 20 शाॅट्स की इस प्रतियोगिता में जहां एसआईआरटी के मोहम्मद हुसैन ने राइफल शूटिंग में 85 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया तो वहीं एयर गन में 180 अंकों के साथ टीआईटी के शिवांक सक्सेना प्रथम आए। विगत दिवस आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने किया। इस अवसर पर राधारमण इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक डाॅ. अनुराग जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। राइफल शूटिंग में विभिन्न महाविद्यालयों के 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया तो वहीं एयर गन में 5 खिलाड़ी शामिल हुए। प्राप्त परिणामों के मुताबिक राइफल शूटिंग में ट्रिनिटी काॅलेज के अरसलान कबीर 72 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहे। एयर गन में 180 अंक प्राप्त कर आॅल सेंट्स के सैफ खान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विजेताओं को ट्राॅफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शीर्ष पर रहे चुनिंदा प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। यह प्रतियोगिता 25 अक्टूबर को ग्वालियर में संपन्न होगी।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट में सिस्टेक, ओरिएंटल व टूªबा पहुंचीं क्वाटर फाइनल में
22-10-2018

राधारमण नोडल क्रिकेट में सिस्टेक, ओरिएंटल व टूªबा पहुंचीं क्वाटर फाइनल में भोपाल। आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट में सिस्टेक (रातीबड़), ओरिएंटल और टूªबा की टीमों ने क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है। आज कुल तीन मैच खेले गए। पहला मैच ओरिएंटल व यूआईटी-आरजीपीवी के बीच हुआ। ओरिएंटल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकिट खोकर 174 रन बनाए। यूआईटी-आरजीपीवी की टीम शुरू से कमजोर साबित हुई और 16.2 ओवरों में केवल 118 रन पर आल आउट होकर पेवेलियन लौट गई। इस प्रकार यह मैच ओरिएंटल ने 57 रनों अपने नाम कर लिया। ओरिएंटल के अतुल को मैन आॅफ द मैच दिया गया। उन्होंने 24 रन बनाए और 4 विकिट झटके। दूसरा मैच मिलेनियम और सिस्टेक-रातीबड़ के बीच खेला गया जिसमें मिलेनियम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 110 रन बनाए। सिस्टेक ने यह लक्ष्य 14 ओवर में 4 विकिट में प्राप्त कर मिलेनियम को शिकस्त दी। सिस्टेक के भावेश को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने जहां अपनी टीम के लिए 27 रन जोड़े तो वहीं 2 विकिट लेने में भी सफलता हासिल की। तीसरा मैच टूªबा और पटेल काॅलेज के बीच खेला गया। इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। टूªबा ने टाॅस जीतकर 15 ओवरों में 7 विकिट पर 113 रन बनाए। वहीं पटेल ने इस लक्ष्य का तेजी से पीछा किया किंतु आखिरी ओवर में टीम लड़खड़ा गई और 8 विकिट पर 105 रन ही बना सकी। मैच विजेता टूªबा के शारिक को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने जहां टीम के लिए महत्वपूर्ण 29 रन जोड़े तो वहीं 2 विकिट लेने में भी सफलता हासिल की।

  More Detail
Current Event

राधारमण और टीआईटी ने किया अगले दौर में प्रवेश
21-10-2018

राधारमण और टीआईटी ने किया अगले दौर में प्रवेश भोपाल। राधारमण ग्रुप के परिसर में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच टीआईटी और एसआईआरटी कॉलेज के बीच हुआ टीआईटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 141 रन बनाए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीआईटी के नीरज सिंह ने2 छक्के और4 चुके की मदद से 31 बॉल पर 46 रन बनाएं और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गयाजवाब में एसआईआरटी ने कमजोर बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 77 रनों पर अपने नौ विकेट गवाएं टीआईटी की ओर से अच्छी बोलिंग करते हुए शुभम और सत्येंद्र ने 3 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए और यह मुकाबला 64 रनों से जीत लिया वहीं दूसरा मुकाबला राधारमण {आरआरटीएस }व लक्ष्मीपति कॉलेज के बीच हुआ लक्ष्मीपति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 109 रन बनाए जवाब में राधारमण की टीम ने 11.4 और में मात्र 1 विकेट खोकर 110 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया राधारमण की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले अर्जुन सिंह रहे उन्होंने 9 चौके और 2 छक्कों की सहायता से नॉट आउट रहकर 55 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

  More Detail
Current Event

नोडल क्रिकेट में राधारमण ने शाशिब को हराया
20-10-2018

नोडल क्रिकेट में राधारमण ने शाशिब को हराया भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज राधारमण ने शाशिब को 5 विकिट से हराकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। वहीं एसएटीआई, विदिशा ने बंसल को 7 विकिट की करारी मात दी। टूर्नामेंट का पहला मैच राधारमण और शाशिब के बीच खेला गया जिसमें शाशिब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकिट के नुकसान पर 83 रन बनाए। राधारमण ने इस लक्ष्य को 12.2 ओवरों में 5 विकिट खोकर प्राप्त कर मैच अपने नाम कर लिया। राधारमण के बल्लेबाज शशि को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच दिया गया। उन्होंने 22 बालों में एक चैके की सहायता से 22 रन बनाये। एसएटीआई, विदिशा तथा बंसल काॅलेज गांधीनगर के बीच हुए मुकाबले में एसएटीआई ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। एसएटीआई ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवर में 3 विकिट पर 104 रन बनाये। बंसल काॅलेज की टीम ने 15 ओवर में आॅलआउट होकर 97 रन बनाये और मैच हार गई। एसएटीआई के दिव्यम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाये। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण की छात्राओं ने सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर
20-10-2018

राधारमण की छात्राओं ने सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर भोपाल। महिलाओं से छेड़छाड़, बदसलूकी और ज्यादती की बढ़ती हुई घटनाओं के चलते राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट परिसर में समूह की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिलाया गया। यह प्रशिक्षण में मार्शल आर्ट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद रियाज खान, एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित बसंत शर्मा तथा मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय खिलाड़ी मयंक बैगरे द्वारा दिया गया। महिलाओं के उत्थान की दिशा में कार्यरत संस्था शक्तिवाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीतू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में छात्राओं को लाइव डिमांस्ट्रेशन के जरिये विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के तरीके बताये गए। इन परिस्थितियों में हाथ पकड़ने, बाल पकड़ने व जकड़ने की स्थिति में कैसे अपना बचाव किया जाये यह बताया गया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि सेल्फ डिफेंस तकनीकों को सीखा जाना आज की जरूरत बन गई है। इन्हें सीखकर न सिर्फ महिलाएं स्वयं की रक्षा कर सकती हैं बल्कि मुसीबत में पड़ी अन्य महिलाओं की भी मदद कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनका समूह शिक्षण के साथ साथ अपने विद्यार्थियों की शारीरिक एवं मानसिक मजबूती की दिशा में भी काम करता रहता है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट में सिस्टेक की टीमें अगले दौर में पहुंची
19-10-2018

राधारमण नोडल क्रिकेट में सिस्टेक की टीमें अगले दौर में पहुंची भोपाल। राधारमण ग्रुप के परिसर में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच सिस्टेक आर और ट्रिनिटी कॉलेज के बीच हुआ। सिस्टेक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रिनिटी ने 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 67 रन बनाए। सिस्टेक के अभिषेक ने बेहतरीन बोलिंग करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके वहीं अविनाश ने 3 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए। सिस्टेक की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले सौरव 13 रन और विकास ने 11 रन बनाए। जीत का यह लक्ष्य सिस्टेक ने 9.2 ओवर में 1 विकेट खोकर प्राप्त किया। सिस्टेक की ओर से अभिजीत ने 6 चौके की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाए बेहतरीन बॉलिंग के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द मैच दिया गया। सिस्टेक आर ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। दूसरा मुकाबला टीआईटी साइंस वर्सेस सिस्टेक गांधीनगर के बीच हुआ। टीआईटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 108 रन बनाए। वहीं सिस्टेक गांधीनगर ने यह लक्ष्य 9.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। हर्षित सिंह ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके एवं बल्लेबाजी करते हुए 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 19 बॉल पर 40 रन बनाए। उनके इस दोहरे प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण में नोडल लेवल रायफल व पिस्टल शूटिंग टूर्नामेंट 22 अक्टूबर को
18-10-2018

राधारमण में नोडल लेवल रायफल व पिस्टल शूटिंग टूर्नामेंट 22 अक्टूबर को भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आगामी 22 अक्टूबर को एक दिवसीय नोडल लेवल रायफल व पिस्टल शूटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में रजिस्टेªेशन की अंतिम तिथी 20 अक्टूबर रखी गई है। इच्छुक विद्यार्थी मोबाइल क्रमांक 6263302661 अथवा 7974014136 पर मधुर पटेरिया से संपर्क कर अपना रजिस्टेªशन करवा सकते हैं।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT