Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन
12-12-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन भोपाल : राधारमण आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय रिसर्च अस्पताल, भोपाल के बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के सत्र आरंभ के उपलक्ष्य में आज "ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम" का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली के डीन प्रो. डॉ महेश व्यास इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जबकि आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के उप सचिव पंकज शर्मा विशिष्ट अतिथि। कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रघुवंशी ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय में मौजूद अत्याधुनिक शैक्षिक व अन्य सुविधाओं की जानकारी दी. श्री पंकज शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आयुर्वेद के इतिहास और पूरे विश्व में बढ़ रही इसकी लोकप्रियता के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने आयुर्वेद के अध्ययन और इसमें बताई गई जीवन शैली को आत्मसात करने की बात कही. प्रो. डॉ. महेश व्यास ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किये तथा आयुर्वेद के क्षेत्र में सफल होने सम्बन्धी जरुरी सुझाव दिए. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी नवागंतुक विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. वहीँ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा अब से उनका समूह बच्चो का अभिभावक है तथा उनकी शिक्षा दीक्षा पूरी होने तक वे विद्यार्थियों का पूरा ध्यान रखेंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोविंद मोयल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दर्पण गाँगिल ने किया. इस अवसर पर डॉ. कुंदन डोडवे, डॉ. महेंद्र रघुवंशी, डॉ. राजू मीणा, डॉ. गायत्री तैलंग, डॉ. अमन मेहरा आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्व में हुई प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोविंद मोयल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दर्पण गाँगिल ने किया. इस अवसर पर डॉ. कुंदन डोडवे, डॉ. महेंद्र रघुवंशी, डॉ. राजू मीणा, डॉ. गायत्री तैलंग, डॉ. अमन मेहरा आदि उपस्थित थे.

  More Detail
Current Event

3 दिन से क्रिकेट टूर्नामेंट में, हैरतअंगेज करतब करते हुए दिव्यांग व्हीलचेयर खिलाड़ियों को अपने जोश जज्बा और हुनर प्रदर्शन करते हुए
11-12-2023

ईश्वर कुछ कमी देता है तो कुछ उसमें ज्यादा भी देता है यह देखने को मिल रहा है 3 दिन से क्रिकेट टूर्नामेंट में, हैरतअंगेज करतब करते हुए दिव्यांग व्हीलचेयर खिलाड़ियों को अपने जोश जज्बा और हुनर प्रदर्शन करते हुए ! उमंग गौरव दीप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित उमंग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में देश की 7 राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है यह आयोजन भोपाल के ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जा रहा है आज के मैच के विजेता खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण कर विभिन्न राज्यों से आए हुए दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया... आज का मैच दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली विजय रहा मैन ऑफ द मैच के लिए दिल्ली के तेज पाल यादव को चुना गया उन्होंने 40 गेंद में 26 चौके की सहायता से 116 रन बनाएं

  More Detail
Current Event

भोपाल बनी आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट चैंपियन
28-11-2023

भोपाल बनी आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट चैंपियन भोपाल : आज समाप्त हुए आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गत विजेता भोपाल ने जबलपुर को 4 विकिट से हराकर एकबार फिर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. टूर्नामेंट में आज सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गए. जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकिट पर 99 रन बनाये. भोपाल की टीम ने इस लक्ष्य को 14.2 ओवरों में 6 विकिट गवांकर प्राप्त कर लिया. भोपाल की ओर से पंडित ने नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 20 रन बनाये. इसके पूर्व खेले गए सेमी फाइनल में भोपाल ने इंदौर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. समापन अवसर पर आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफी विजेता सहित पूरे टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया. इन खिलाडियों में भोपाल के पंडित व रवि तथा जबलपुर के सुमित द्विवेदी शामिल थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक मोहन सेन तथा राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉ. के टी चतुर्वेदी ने पुरूस्कार वितरण किया. कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना सहित समूह के डीन, प्रिंसिपल, व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट जबलपुर ने बनाई फाइनल में जगह
27-11-2023

आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट जबलपुर ने बनाई फाइनल में जगह भोपाल : राधारमण समूह क्रिकेट मैदान पर चल रहे आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज हुए मुकाबले में जबलपुर ने रीवा को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीँ बारिश के चलते सेमी फाइनल का दूसरा मुकाबला नहीं हो सका. इस मुकाबले को कल खेला जाएगा. आज के मैच की शुरुआत राधारमण समूह के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश शर्मा ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर की. रीवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी जबलपुर की टीम ने 15 ओवरों में 5 विकिट के नुकसान पर 139 रन बनाये. इस स्कोर में बल्लेबाज अंकित महानंद के 45 तथा विकास बड़गैया के 35 रनों की पारी महत्वपूर्ण रही. विकास ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकिट हासिल किये. उन्हें दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. रीवा की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकिटों पर 124 रन ही बना सकी और 15 रनों से मुकाबला हार गई. कल टूर्नामेंट का सेमी फाइनल और फाइनल खेला जाएगा.

  More Detail
Current Event

इंदौर और जबलपुर ने जीते मुकाबले, अनिकेत पटेल और शशांक ओझा का शानदार प्रदर्शन
26-11-2023

इंदौर और जबलपुर ने जीते मुकाबले, अनिकेत पटेल और शशांक ओझा का शानदार प्रदर्शन आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट : दूसरा दिन राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान पर चल रहे आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले संपन्न हुए. इसमें ग्वालियर और जबलपुर तथा इंदौर व सागर के बीच मुकाबला हुआ. इन मुकाबलों की शुरुआत टेक्निकल एजुकेशन विभाग के ओ एस डी डॉ. सौरभ तिवारी ने खिलाडियों का परिचय कर कराई. पहला मुकाबला इंदौर और सागर के बीच हुआ. इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकिटों के नुकसान पर 145 रन बनाये. जवाब में सागर की टीम ने 17.4 ओवरों में 100 रन बनाये और 45 रनों से मुकाबला हार गई. विजेता टीम के खिलाडी अनिकेत पटेल को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने जहाँ एक ओर बल्लेबाजी करते हुए 35 बालों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाये तो वहीँ बेहतरीन बॉलिंग कर 3.4 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकिट लिए. दूसरा मुकाबला ग्वालियर और जबलपुर के बीच हुआ जिसमें जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी ग्वालियर की टीम ने 19.3 ओवरों में आल आउट होकर 112 रन बनाये. इस लक्ष्य का मुकाबला करने उतरी जबलपुर की टीम ने इसे 15 ओवरों में 4 विकिट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत में जबलपुर के बल्लेबाज शशांक ओझा के 49 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने 33 बालों में आठ चौकों और एक छक्के के मदद से यह स्कोर खड़ा किया.

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 38 रनों से जीत के साथ रीवा का विजयी आगाज़
25-11-2023

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 38 रनों से जीत के साथ रीवा का विजयी आगाज़ भोपाल: प्रतिवर्ष होने वाला आरजीपीवी -राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से राधारमण समूह के रातीबड़ स्थित क्रिकेट मैदान पर आरम्भ हुआ. इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में भोपाल सहित सागर, जबलपुर,उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और इंदौर नोडल के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीम चैंपियनशिप के लिए आमने सामने हैं. पूल ए और पूल बी में 20-20 ओवरों के कुल मिलाकर छह मुकाबले होंगे. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर राधारमण समूह के विभिन्न कॉलेजों के ग्रुप के डायरेक्टर एवं डीन उपस्थित थे. टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला रीवा और उज्जैन के बीच खेला गया. रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी उज्जैन की टीम कमजोर साबित हुई और मात्र 15.3 ओवरों में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह रीवा ने 38 रनों से यह मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. रीवा के फैज़ खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकिट हासिल किये.

  More Detail
Current Event

गौरव की बात 25 नवंबर से आरम्भ होने जा रहे राज्य स्तरीय आर जी पी वी क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल की टीम में राधारमण समूह के चार खिलाड़ी शामिल किये गए हैं.
24-11-2023

गौरव की बात 25 नवंबर से आरम्भ होने जा रहे राज्य स्तरीय आर जी पी वी क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल की टीम में राधारमण समूह के चार खिलाड़ी शामिल किये गए हैं. इनका चयन हाल ही में संपन्न नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में राधारमण समूह की टीम व उसमें इन खिलाडियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन की वजह से संभव हो सका है. स्टेट टूर्नामेंट में विवेक गिरी, राज सिंह, रवि शर्मा और अमन ठाकरे हिस्सा लेंगे। आइये हम सब टीम भोपाल की सफलता के लिए इनका हौंसला बढ़ाएं.

  More Detail
Current Event

DIWALI CELEBRATION FESTIVAL FIZZ 2023 IN RGI
06-11-2023

DIWALI CELEBRATION FESTIVAL FIZZ 2023 IN RGI The Computer Science and Engineering Department of RGI organized a Diwali celebration program DIWALI CELEBRATION “FESTIVAL FIZZ 2023” on 4th November 2023. The program started with cutting of ribbon, lighting of lamp and fireworks by Shri R.R. Saxena, Chairman RGI. All the dignitaries were welcomed by Students. Dr. P. K Lahri, Group Director RGI and Dr. R. K Pandey, Director RITS, Dr. Anurag Jain Director REC, Dr Jaipal Bisht encouraged students to work towards their bright future and extended their best wishes for the same. The various competitions were organized for students on the theme of Diwali. Program started with Rangoli and Technical Poster Competition in which students participated and showcased their creativity with colorful designs. A Diwali-themed ramp walk can be a fun and creative way for students to show traditional and modern clothing styles, including ethnic wear. Winners were announced & distributed the prizes for all the events. The event featured food stalls by students with a diverse range of traditional Diwali snacks and sweets that delighted the taste buds of attendees. Prof. Chetan Agrawal, and Prof. Rakesh Shivhare, HOD CSE expresses gratitude to students and all those who contributed to the event’s success. Such events provided an opportunity to celebrate a cherished cultural festival but also showcased the diversity and talent within the college.

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट दसवां दिन आईईएस और एसएटीआई के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
05-11-2023

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट दसवां दिन आईईएस और एसएटीआई के बीच होगी खिताबी भिड़ंत भोपाल : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज आईईएस और ओरिएण्टल कॉलेज के बीच सेमी फाइनल मुकाबला हुआ जिसे जीतकर आईईएस ने फाइनल में जगह पक्की की. राधारमण समूह के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश शर्मा ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले को शुरू कराया. ओरिएण्टल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में आल आउट होकर 70 रन बनाये. वहीँ टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही आईईएस की टीम ने इस मैच में भी एक बार फिर अपने को साबित करते हुए 14.2 ओवरों में 4 विकिट खोकर इस मुकाबले को भी अपने नाम कर लिया. टीम के कप्तान और विकेट कीपर सतीश पाल ने 26 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाये. आईईएस कॉलेज के तबरेज़ को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने 4 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकिट लेने में सफलता हासिल की. कल आईईएस और एसएटीआई के बीच होगी खिताबी भिड़ंत।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट नवां दिन एसएटीआई पहुंची फाइनल में
04-11-2023

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट नवां दिन एसएटीआई पहुंची फाइनल में भोपाल : राधारमण समूह परिसर क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट में आज सेमी फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले संपन्न हुए. इन्हें जीतकर जहाँ एसएटीआई ने फाइनल में जगह बनाई तो वहीँ ओरिएण्टल कॉलेज की टीम सेमी फाइनल में पहुंची. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना , डीन एस बी खरे एवं राधारमण आयुर्वेद कॉलेज के डॉ अभिनव तिवारी ने आज के मुकाबलों को आरम्भ कराया. सेमी फाइनल मैच राधारमण और एसएटीआई के बीच खेला गया. राधारमण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में आल आउट होकर 79 रन बनाये. इसके जवाब में एसएटीआई ने 14.2 ओवरों में 4 विकिट गवांकर यह मैच जीत लिया. एसएटीआई के पंडित को उनकी बल्लेबाजी व गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने जहाँ एक ओर 26 बालों में 21 रन बनाये तो वहीं दूसरी ओर 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकिट प्राप्त किये. क्वार्टर फाइनल में ओरिएण्टल कॉलेज और सिस्टेक-आर की भिड़ंत हुई. ओरिएण्टल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकिट पर 121 रन बनाये. सिस्टेक आर मैच में कुछ कमाल नहीं कर सकी और 14.3 ओवर में 75 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इस तरह ओरिएण्टल ने यह मुकाबला 46 रन से जीत लिया. ओरिएण्टल कॉलेज के रवि को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकिट लिए.

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया पावर ट्रांसमिशन सब स्टेशन का औद्योगिक भ्रमण
04-11-2023

राधारमण विद्यार्थियों ने किया पावर ट्रांसमिशन सब स्टेशन का औद्योगिक भ्रमण भोपाल : पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज के उद्देश्य से राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने नेहरू नगर स्थित एमपीपीटीसीएल के 132 किलोवाट क्षमता के पावर ट्रांसमिशन सब स्टेशन का भ्रमण किया. इस दौरान कंपनी के मौजूद अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सब स्टेशन की कार्यप्रणाली से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे हाई वोल्टेज लाइन से सब स्टेशन में बिजली को प्राप्त किया जाता है, किस तरह इसे लो वोल्टेज में बदला जाता है, कैसे इसे स्विच गियर और सर्किट ब्रेकर्स के जरिये इसे नियंत्रित किया जाता और कैसे इसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाता है. साथ ही उन्होंने सुरक्षा से जुड़े पहलुओं के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए. भ्रमण का नेतृत्व प्रोफेसर असीम श्रीवास्तव, प्रोफेसर दुर्गेश विश्वकर्मा तथा प्रोफेसर राजकुमार ने किया. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि शैक्षिक के साथ साथ व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी का होना बेहद जरूरी होता है. ऐसे औद्योगिक भ्रमणों से विद्यार्थी पढ़ाई जा रही चीजों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाते हैं.

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट आठवां दिन एसएटीआई और आईईइस ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले
03-11-2023

आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट आठवां दिन एसएटीआई और आईईइस ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण परिसर में चल रहे आरजीपीवी-राधारमण क्रिकेट टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल राउंड के मुकाबले संपन्न हुए. पहला मुकाबले आईईएस और एसआईआरटी के बीच खेला गया जबकि दूसरा मुकाबला ट्रूबा कॉलेज और एसएटीआई के बीच हुआ. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार मिश्रा तथा वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर परमेंद्र रघुवंशी ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले आरम्भ कराये. एसआईआरटी ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी आईईएस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकिट खोकर 135 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआईआरटी की टीम ने बहुत कमजोर प्रदर्शन किया और 16.5 ओवरों में मात्र 50 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस तरह आईईएस ने यह मुकाबला 80 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. आईईएस के छोटू कुमार पूर्णिया को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. दूसरे मैच में ट्रूबा कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकिट पर 117 रन बनाये. मैच समाप्ति के अंतिम क्षणों तक कश्मकश से भरे इस मैच में एसएटीआई ने अंतिम गेंद फेंके जाने के पूर्व जीत के लिए जरुरी रन बटोरकर मैच अपनी झोली में डाल लिया.

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक हृदयस्पर्शी अवसर देखने को मिला।
03-11-2023

राधारमण समूह परिसर में चल रहे राधारमण आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक हृदयस्पर्शी अवसर देखने को मिला। सौहार्द और उत्सव से परिपूर्ण यह अवसर था इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे तीन खिलाडियों - राज सिंह (REC) मैकेनिकल ब्रांच RGI टीम कैप्टन, सार्थक बाला सेकंड ईयर Rits RGI टीम बैट्समैन तथा अक्षत पांडे cse सेकंड ईयर ट्रूबा- के जन्मदिन को मैदान पर ही मनाने का. खिलाड़ी, खेल प्रशंसक और राधारमण समूह के चेयरमैन सहित सीनियर मैनेजमेंट इन यादगार पलों का हिस्सा बने. इन क्षणों को प्रतिद्वंदी टीम के प्लेयर्स ने भी पूरी खेल भावना के साथ दिल से सेलिब्रेट किया. तीनों खिलाडियों के नाम लिख एक केक पर लगी मोमबत्तियों को जैसे ही बुझाया सभी उपस्थित लोगों ने तालिया बजाने के साथ साथ हैप्पी बर्थ डे सांग गाकर इन खिलाडियों के दिन को और बेहतर बना दिया. जैसे ही केक वितरित किया गया, खिलाड़ियों और उनके प्रशंसकों ने उस पल की मिठास का आनंद लिया, जिससे क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली खेल भावना और एकता की भावना को बल मिला। इस अनूठे उत्सव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे क्रिकेट प्रतिस्पर्धा से परे है, खिलाड़ियों और प्रशंसकों को खेल और इसकी परंपराओं के प्रति साझा प्रेम में एकजुट करता है। भोपाल में राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में यह क्रिकेट, सौहार्द और जन्मदिन को याद रखने का दिन था।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट सातवां दिन खेले गए लीग और क्वार्टर फाइनल मुकाबले राधारमण ग्रुप पहुंचा सेमी फाइनल में
02-11-2023

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट सातवां दिन खेले गए लीग और क्वार्टर फाइनल मुकाबले राधारमण ग्रुप पहुंचा सेमी फाइनल में भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण समूह क्रिकेट मैदान पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लीग एवं क्वार्टर फाइनल राउंड के मैच खेले गए. आज के मुकाबलों की शुरुआत तपस्या शिक्षा समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह पटेल ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर कराई। लीग मुकाबला एलएनसीटी और एस ए टी आई, विदिशा के बीच खेला गया जबकि क्वार्टर फाइनल मुकाबला शाशिब व राधारमण के बीच संपन्न हुआ. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राधारमण की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकिट खोकर 168 रनों का स्कोर बनाया. इस स्कोर में राधारमण के बल्लेबाज रवि की धुआंधार 68 रनों की पारी सबसे महत्वपूर्ण रही. उन्होंने यह स्कोर 37 बालों में 4 चौके व 5 छक्कों की मदद से बनाये. वहीं चेतन और विवेक ने भी क्रमशः 35 और 32 रन टीम के स्कोर में जोड़े. शाशिब की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकिटों पर 118 रनों पर ढेर हो गई और यह मुकाबला 50 रनों के बड़े अंतर से हार गई. राधारमण के रवि को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. इसके पूर्व हुए लीग मुकाबले में एस ए टी आई, विदिशा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. एल एन सी टी ने आल आउट होकर कुल 83 रन बनाये. इस आसान लक्ष्य को एस ए टी आई, विदिशा ने बड़ी आसानी से 11.2 ओवरों में 3 विकिट के नुकसान पर हासिल कर लिया. एस ए टी आई, विदिशा की ओर से पंडित, हर्षित रघुवंशी, तथा विकास ने क्रमशः 25, 24 और 21 रन बनाये. पंडित को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. जहाँ उन्होंने एक ओर अच्छी बल्लेबाजी की तो वहीँ दूसरी ओर 4 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकिट प्राप्त किये.

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट छठवां दिन ओरिएण्टल और आईईएस पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
01-11-2023

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट छठवां दिन ओरिएण्टल और आईईएस पहुंचे क्वार्टर फाइनल में भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर क्रिकेट मैदान पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए. इन मुकाबलों को जीतकर ओरिएण्टल और आईईएस की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. प्री क्वार्टर फाइनल में ओरिएण्टल और बंसल तथा आईईएस व यूआईटी -आरजीपीवी के बीच मुकाबला हुआ. राधारमण आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. गोविन्द मोयल ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले आरम्भ कराये. पहला मुकाबला ओरिएण्टल कॉलेज और बंसल के बीच हुआ जिसमें ओरिएण्टल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकिट पर 129 रन बनाये. बंसल कॉलेज की टीम इस लक्ष्य को पाने में असफल रही और 7 विकिट पर 102 रन बना सकी. ओरिएण्टल की ओर से मनन शर्मा ने 55 बालों में 56 रन बनाये. इसमें 8 चौके व 1 छक्का शामिल था. ओरिएण्टल कॉलेज के शिवम् को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकिट लिए. दूसरा मैच आईईएस व यूआईटी-आरजीपीवी के बीच हुआ. यूआईटी-आरजीपीवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 9 विकिट खोकर 116 रन बनाये. इसके जवाब में आईईएस की टीम ने मजबूत पारी खेलते हुए 18.5 ओवरों में 3 विकिट पर 119 रन बनाकर मैच को जीत लिया. आईईएस की इस जीत में उसके बल्लेबाज छोटू कुमार पूर्णिया द्वारा बनाये गए 53 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने 45 बालों में 6 चौकों एवं 2 छक्के की मदद से यह स्कोर खड़ा किया. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया.

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवा दिन सिस्टेक-आर और शाशिब के विजय रथ आगे बढे
31-10-2023

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवा दिन सिस्टेक-आर और शाशिब के विजय रथ आगे बढे भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर क्रिकेट मैदान पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन सिस्टेक-आर व टेक्नोक्रेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (टीआईटी) तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) और शाशिब के बीच मुकाबले हुए. राधारमण समूह के डायरेक्टर आर एंड डी डॉ पीके लहरी तथा प्रिंसिपल डॉक्टर विशाल गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले आरम्भ करने की घोषणा की. पहला मुकाबला सिस्टेक-आर तथा टीआईटी के बीच हुआ जिसमें टीआईटी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी सिस्टेक-आर ने 19 ओवरों में आलआउट होकर 140 रन बनाये। सिस्टेक-आर की ओर से तीन बल्लेबाजों - ओमप्रकाश मिश्रा, रवि पाल और धीरज मिश्रा ने क्रमशः 49, 45 व 36 रनों की दमदार पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीआईटी की टीम 18.1 ओवरों में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस प्रकार सिस्टेक-आर यह मुकाबला 25 रनों से जीत लिया। ओमप्रकाश मिश्रा को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाये तो वहीं बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकिट हासिल किये. दूसरा मुकाबला आरईसी तथा शाशिब के बीच हुआ जिसमें शाशिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकिट पर 151 रन बनाये। आरईसी की टीम केवल 88 रन बनाकर आल आउट हो गई और 63 रन से मुकाबला हार गई. शाशिब के प्रिंस यादव को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया.

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चौथा दिन यूआईटी-आरजीपीवी और ट्रूबा ने जीते अपने अपने मुकाबले
30-10-2023

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चौथा दिन यूआईटी-आरजीपीवी और ट्रूबा ने जीते अपने अपने मुकाबले भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट के चौथे दिन यूआईटी-आरजीपीवी तथा सिस्टेक -जी एवं कॉर्पोरेट ग्रुप व ट्रूबा के बीच मैच खेले गए. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना तथा डायरेक्टर शैलेंद्र लाहरिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले आरम्भ करने की घोषणा की. पहला मैच यूआईटी-आरजीपीवी तथा सिस्टेक -जी के बीच खेला गया जिसमें यूआईटी-आरजीपीवी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकिट पर 166 रन बनाये. जवाब में उतरी सिस्टेक -जी की टीम कमजोर साबित हुई और 19 ओवरों में 108 रन बना सकी और मुकाबला हार गई. यूआईटी-आरजीपीवी के बल्लेबाज ऋषि पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 बालों पर 57 रन बनाये जिसमे 9 चौके शामिल थे. इसी टीम के आरिश खान को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने मात्र 2 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकिट चटकाए. दूसरा मुकाबला कॉर्पोरेट ग्रुप व ट्रूबा के बीच हुआ जिसमें ट्रूबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकिट पर 136 रन बनाये. इस लक्ष्य को पाने के लिए कॉर्पोरेट ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन किया किन्तु आखिरी बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते 6 रन से यह मुकाबला हार गई. ट्रूबा की ओर से प्रणब वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 53 बालों पर 53 महत्वपूर्ण रन जोड़े.

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट तीसरे दिन के मुकाबले शाशिब और आईईएस की विजयी शुरुआत
28-10-2023

आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट तीसरे दिन के मुकाबले शाशिब और आईईएस की विजयी शुरुआत भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान में चल रहे आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शाशिब और एनआरआई तथा वीएनएस के बीच मैच संपन्न हुए. राधारमण समूह के स्पोर्ट्स इंचार्ज सतीश शर्मा ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबलों को आरम्भ करने की घोषणा की. पहला मैच शाशिब और एनआरआई के बीच खेला गया जिसमें एनआरआई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया. निर्धारित 20 ओवरों में बल्लेबाजी कर रही शाशिब की टीम ने 6 विकिट पर 160 रन बनाये. इसमें रवि के 36 तथा मीत कोटडिया के 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन आर आई की टीम 93 रन बनाकर आल आउट हो गई. शाशिब के मीत कोटडिया को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने जहां एक ओर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाये तो वहीँ दूसरी ओर गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकिट भी झटका. दूसरे मैच में वीएनएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में आल आउट होकर 98 रन बनाये. आईईएस ने आसानी से इस लक्ष्य को केवल 13.5 ओवरों में 3 विकिट खोकर प्राप्त कर लिया. आईईएस के सतीश पाल ने इस जीत में 46 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 40 बालों में 7 चौकों की मदद से यह स्कोर खड़ा किया. आईईएस के तबरेज को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने जहाँ बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाये तो वहीँ अच्छी बॉलिंग का नजारा पेश करते हुए 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकिट लिए.

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट राधारमण और टीआईटी ने जीते अपने अपने मैच
28-10-2023

आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट राधारमण और टीआईटी ने जीते अपने अपने मैच आरईसी ने बनाया 180 रनों का टूर्नामेंट का पहला बड़ा स्कोर भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण समूह क्रिकेट मैदान पर चल रहे आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट के दूसरे दिन टी आई टी और जे एन सी टी तथा सेम व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ. राधारमन ग्रुप के प्रोफेसर डॉ अजय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले आरम्भ कराये. राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) व सैम कॉलेज के बीच हुए मुकाबले में सैम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. राधारमण की टीम ने 8 विकिट पर शानदार 180 रनों का बड़ा लक्ष्य सैम के समक्ष रखा. लेकिन सैम की टीम काफी कमजोर साबित हुई और 16.4 ओवरों में केवल 97 रन बनकर पवेलियन लौट गयी. इस प्रकार राधारमण की टीम ने यह मुकाबला 78 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. राधारमण के बॉलर राकेश कुमार आज के मुकाबले में जमकर चले. उन्होंने 3.4 ओवरों में मात्र 7 रन देकर 8 विकिट लेने में सफलता हासिल की. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया. वहीँ टीआईटी और जेएनसीटी के बीच खेले गए मैच में जेएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवरों में जेएनसीटी ने 8 विकित पर 116 रन बनाये. इसके जवाब में टीआईटी ने तेजी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवरों में 3 विकिट पर 117 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीआईटी के सुजीत यादव को दिया गया. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकिट झटके.

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट कॉरपोरेट ग्रुप ने जीता नॉकआउट राउंड का पहला मुकाबला
27-10-2023

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट कॉरपोरेट ग्रुप ने जीता नॉकआउट राउंड का पहला मुकाबला भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में आज से आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले आरंभ हुए। इस टूर्नामेंट में भोपाल शहर की 20 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन डी.एस.डब्ल्यू आरजीपीवी डॉक्टर के.टी चतुर्वेदी ने किया। पहले दौर के नॉकआउट मुकाबले में आज का मैच ट्रिनिटी कॉलेज और कॉर्पोरेट ग्रुप के बीच खेला गया. निर्धारित 20 ओवर के मैच में ट्रिनिटी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए. 18.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाएं। कॉर्पोरेट की ओर से कप्तान अजहर ने अच्छी बॉलिंग करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए. कॉर्पोरेट ग्रुप ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 3 विकिट के नुकसान पर 104 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. ट्रिनिटी की हार का एक बड़ा कारण ख़राब गेंदबाजी और फील्डिंग रही जिसके चलते 36 एक्स्ट्रा रन कॉर्पोरेट टीम को मिले. अभिजीत कुमार ने 32 गेंदों में 2 चौके 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 27 रन बनाये. वहीं मुन्ना कुमार ने नाबाद रहते हुए 52 बालों में 25 रन बनाये. मुन्ना कुमार अपने दोहरे प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ़ थे मैच भी घोषित किये गए. मुन्ना कुमार ने 3.1ओवर में 18 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। कल टी आई टी और जे एन सी टी तथा सेम व आरईसी के बीच मुकाबला होगा.

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT