Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

एनुअल फंक्शन विहान 2024 के सभी इवेंट की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले RITS के राहुल मंडल और REC के विशाल मंडल को हार्दिक बधाई।
14-03-2024

राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के एनुअल फंक्शन विहान 2024 के सभी इवेंट की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले RITS के राहुल मंडल और REC के विशाल मंडल को हार्दिक बधाई। उनकी फोटोग्राफी से इन इवेंट्स का जादू और रंग और जीवंतता में जान आई। उनके समर्थन और प्रयास के लिए हम सभी आभारी हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण विहान 2024 सिंगिंग व डांसिंग कॉम्प्टीशन के विजेता पुरुस्कृत-2
14-03-2024

राधारमण विहान 2024 सिंगिंग व डांसिंग कॉम्प्टीशन के विजेता पुरुस्कृत भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2024 के सिंगिंग व डांसिंग कॉम्पटीशन के विजेताओं को उत्सव के समापन कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग सोलो सिंगिंग में बीएएमएस के प्रेम कोकरे विजेता रहे जबकि आरआईपीएस के हुसनैन रनर अप। महिला सोलो का पुरुस्कार आरआईपीएस की कोमल पटेल को मिला तो आरआईटीएस की ही साक्षी कनेरिया सेकंड आयीं। डुएट देनेमे आरईसी की हर्षनी और आरआईटीएस के आदर्श की जोड़ी प्रथम आयी तो वहीँ आरआईटीएस की ऋषिका और एकता ने दूसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप डांस में बीएएमएस के द वैद्यास विजेता रहे तो वहीँ आरआईपीएस का हॉन्टेड ग्रुप रनर अप रहा। सभी विजेताओं को राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने पुरुस्कार प्रदान किये।

  More Detail
Current Event

राधारमण विहान 2024 सिंगिंग व डांसिंग कॉम्प्टीशन के विजेता पुरुस्कृत -1
14-03-2024

राधारमण विहान 2024 सिंगिंग व डांसिंग कॉम्प्टीशन के विजेता पुरुस्कृत भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2024 के सिंगिंग व डांसिंग कॉम्पटीशन के विजेताओं को उत्सव के समापन कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग सोलो सिंगिंग में बीएएमएस के प्रेम कोकरे विजेता रहे जबकि आरआईपीएस के हुसनैन रनर अप। महिला सोलो का पुरुस्कार आरआईपीएस की कोमल पटेल को मिला तो आरआईटीएस की ही साक्षी कनेरिया सेकंड आयीं। डुएट देनेमे आरईसी की हर्षनी और आरआईटीएस के आदर्श की जोड़ी प्रथम आयी तो वहीँ आरआईटीएस की ऋषिका और एकता ने दूसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप डांस में बीएएमएस के द वैद्यास विजेता रहे तो वहीँ आरआईपीएस का हॉन्टेड ग्रुप रनर अप रहा। सभी विजेताओं को राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने पुरुस्कार प्रदान किये।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह ने किया अपने कर्मचारियों को सम्मानित भोपाल
14-03-2024

राधारमण समूह ने किया अपने कर्मचारियों को सम्मानित भोपाल : राधारमण समूह द्वारा समूह में 15 वर्ष से अधिक सेवाएं देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विगत दिवस आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा सक्सेना ने शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर इनका सम्मान किया। विशिष्ट सेवा के लिए समूह के आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र मिश्रा, उप प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रघुवंशी, विहान के सफल आयोजन के लिएडॉ.अनुराग जैन डायरेक्टर आरईसी तथा जनसम्पर्क अधिकारी प्रकाश पाटिल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि किसी भी समूह की सफलता में उसके ह्यूमन रिसोर्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है। समूह के कर्मचारियों की लगन, मेहनत और निष्ठा के चलते राधारमण समूह आज पूरे मध्य भारत में एक ऊंचा मुकाम बनाने में सफल हुआ है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे समूह के मुखिया होने के नाते उनके सुख दुःख में सदैव साथ थे, हैं और रहेंगे.

  More Detail
Current Event

राधारमन ग्रुप में विहान-2024 फैशन शो: बॉलीवुड, फ्यूजन, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न थीम पर क्रिएट की गईं ड्रेसेस, स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा
13-03-2024

राधारमन ग्रुप में विहान-2024 फैशन शो: बॉलीवुड, फ्यूजन, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न थीम पर क्रिएट की गईं ड्रेसेस, स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा भोपाल। बॉलीवुड, फ्यूजन, ट्रेडिशनल और वेस्‍टर्न थीम पर क्रिएट की गईं ड्रेसेस को पहन किसी सेलीब्रिटी मॉडल की तरह पूरे एटीट्यूड के साथ रैम्‍प वॉक करते हुए राधारमण विद्यार्थियों ने विहान उत्‍सव 2024 के दौरान आयोजित फैशन शो में अपनी क्रिएटिविटी और स्‍टाइल का जलवा बिखेरा। म्‍यूजिक बीट और रंगबिरंगी लाइट्स के बीच एक के बाद एक पार्टिसिपेंट्स ने पूरे परफेक्शन के साथ रैम्‍प वॉक कर माहौल को एक्‍साइटिंग बनाया और ऑडियंस की जबर्दस्‍त तालियों को बटोरा। निर्णायक मंडल ने मिस्‍टर ट्रेडिशनल और मिस्‍टर आरजीआई के लिए शुभम को चुना जबकि रिषिका मिस ट्रेडिशनल चुनीं गईं। मिस्‍टर वेस्‍टर्न के लिए आदर्श तो मिस वेस्‍टर्न व मिस आरजीआई के लिए श्रुति का चयन हुआ। इसी प्रकार पल्‍लवी मिस बॉलीवुड बनीं तो अरूण राणा मिस्‍टर बॉलीवुड। मिस फ्यूजन के लिए नेहा का चुना गया जबकि साहिल मिस्‍टर फ्यूजन बने। सिंगिंग काम्‍पीटिशन के सोलो वर्ग में रिषी साहू, सादाब व अमन मण्‍डल विजेता बने। वहीं ग्रुप श्रेणी में हुसनैन व अमन, रिषी साहू व कीर्ति शंकर तथा कनिष्‍क व अंकित को विजेता घोषित किया गया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना तथा श्रीमती मनोरमा सक्‍सेना ने उत्‍सव के दौरान हुईं विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण वार्षिकोत्सव विहान 2024 का रंगारंग आगाज़
12-03-2024

राधारमण वार्षिकोत्सव विहान 2024 का रंगारंग आगाज़ बॉलीवुड सिंगर यासूब अली की गायकी पर जमकर थिरके युवा भोपाल : हजारों वाट के साउंड सिस्टम से निकलकर आ रही लाइव आर्केस्ट्रा के धुन, चमचमाती लाइटें और इसके बीच जाने माने बॉलीवुड सिंगर यासूब अली की दमदार एंट्री और एंट्री के बाद एक से बढ़कर एक हिट गीतों की प्रस्तुति पर झूमते थिरकते युवा कुछ ऐसा नजारा आज राधारमण समूह परिसर में देखने को मिला। मौका था राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2024 के रंगारंग आगाज़ का। यासूब ने इस मौके पर नये पुराने गीतों की झड़ी लगाकर सबको संगीत की स्‍वरलहरियों में बहने को मजबूर कर दिया। उन्‍होंने ये जो हल्का हल्का सुरूर है, काली काली जुल्फों के फंदे न डालो, तेरे बिना गुजारा ए दिल है मुश्किल और दगाबाज रे जैसे अनेकों नये पुराने सुपर हिट गीतों का फ्यूजन पेश किया। वे खुद भी इन गीतों पर दर्शकों के बीच पहुंचकर जमकर झूमे। यासूब ने इस मौके पर युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा भटककर सही मंजिल मिल ही जाएगी, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं। उन्‍होंने कहा कि घर से निकलिए और अपनी मंजिल को हासिल कीजिए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने यासूब का स्‍वागत शाल व श्रीफल देकर किया। इस प्रस्‍तुति के पूर्व समूह के विद्यार्थियों ने भी हिन्‍दी फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों पर अपनी अपनी प्रस्‍तुतियां दीं।

  More Detail
Current Event

RGI presents a State Level of Techno-Cultural Fest Vihan 2024
12-03-2024

RGI presents a State Level of Techno-Cultural Fest Vihan 2024 11th March 2024 to 13th March 2024 welcomes Yasoob Ali, playback singer and live performer renowned rising talent who will showcase his talent for the students on 12th March.03:pm

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप के वार्षिकोत्सव विहान 2024 स्पोर्ट्स का समापन: गली क्रिकेट में RGI ने RIPS को 20रनों से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
11-03-2024

राधारमण ग्रुप के वार्षिकोत्सव विहान 2024 स्पोर्ट्स का समापन: गली क्रिकेट में RGI ने RIPS को 20रनों से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा https://dainik-b.in/MCrago8rSHb

  More Detail
Current Event

राधारमण विहान 2024-स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का शानदार समापन
11-03-2024

राधारमण विहान 2024 स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का शानदार समापन भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2024 के तहत चल रही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आज समाप्त हो गईं। इसके तहत चौथे व पांचवे दिन गली क्रिकेट, वॉलीबाल तथा खो खो के फाइनल मैच खेले गए।गली क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में आरजीआई टीम ने आरआईपीएस को 20 रन से हराया। इस फाइनल मुकाबले में राज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहाँ एक ओर बेटिंग करते हुए 14 रन बनाये तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। खो खो में महिला वर्ग में साक्षी खड़गे व उनकी टीम विजेता बनी तो वहीँ सायरा खातून व उनकी टीम उप विजेता बनी। पुरुष वर्ग में यादव सचिन व उनकी टीम विजेता रही तो तुषार खोडले व उनकी टीम रनर अप रही। वालीबाल मुकाबले में दोनों टीमों को चीयर करने बड़ी संख्या में दर्शक विद्यार्थी मैदान के चारों ओर मौजूद रहे। आरआईटीएस और आरजीआई के बीच खेला गया यह मुकाबला बहुत रोमांचक रहा जिसमें दोनों टीमों ने एकदूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। कांटे की टक्कर के इस मुकाबले में आरआईटीएस टीम ने चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया तो वहीं आरजीआई की टीम उप विजेता बनी। आरआईटीएस टीम का नेतृत्व कप्तान साहिल खान ने किया। इस टीम के अन्य सदस्यों में सोहराब आलम, साहिल अख्तर, इंजमाम, क्षितिज, अभिनव, और शाहिद खान शामिल थे। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने स्पोर्ट्स अधिकारी सतीश शर्मा और उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दे कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
09-03-2024

राधारमण ग्रुप में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप भोपाल में वार्षिक महोत्सव विहान-2024: शोध पत्र एवं पावर पॉइंट प्रस्तुति में RITS बीटेक की दुर्गा चौरसिया प्रथम
09-03-2024

राधारमण ग्रुप भोपाल में वार्षिक महोत्सव विहान-2024: शोध पत्र एवं पावर पॉइंट प्रस्तुति में RITS बीटेक की दुर्गा चौरसिया प्रथम https://dainik-b.in/cwwPfGrSOHb

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान मैं टेबल टेनिस, कबड्डी और बैडमिंटन मुकाबले संपन्न
07-03-2024

राधारमण वार्षिकोत्सव विहान 2024 राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान मैं टेबल टेनिस, कबड्डी और बैडमिंटन मुकाबले संपन्न भोपाल : राधारमण समूह परिसर में चल रहे विहान 2024 वार्षिकोत्सव के अंतर्गत आज टेबल टेनिस, कबड्डी और बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले खेले गए। टेबल टेनिस में आरईसी के कौस्तुभ शर्मा विजेता रहे जबकि आरआईटीएस के अभिनव पटेल रनर अप रहे। कबड्डी में आरजीआई की टीम ने एक रोमांचक मैच में मुकाबला जीत ट्रॉफी अपने नाम की जबकि आरआईपीएस की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन के तीन वर्गों में मुकाबले हुए। महिला वर्ग के सिंगल्स में समीक्षा तायड़े विजेता रहीं जबकि संस्कृति जैन उपविजेता बनीं। पुरुष वर्ग सिंगल्स में अभिनव पटेल विजेता रहे तथा अंकुश गुप्ता उपविजेता। पुरुष वर्ग डबल्स में विवेक गिरी और अमन प्रजापति की जोड़ी विजेता रही तो वहीँ अभिनव पटेल और अंकुश गुप्ता उपविजेता बने। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में वार्षिकोत्सव विहान 2024 का तीसरा दिन: चेयरमैन सक्सेना ने कहा- खेल हमें टीमवर्क सिखाने के साथ तनाव मुक्त भी रखते हैं
06-03-2024

राधारमण ग्रुप में वार्षिकोत्सव विहान 2024 का तीसरा दिन: चेयरमैन सक्सेना ने कहा- खेल हमें टीमवर्क सिखाने के साथ तनाव मुक्त भी रखते हैं https://dainik-b.in/Fu1pfUteKHb

  More Detail
Current Event

राधारमण विहान 2024 राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान मैं गोला फेंक, खो खो तथा आर्म रेसलिंग के फाइनल मुकाबले संपन्न
06-03-2024

राधारमण विहान 2024 राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान मैं गोला फेंक, खो खो तथा आर्म रेसलिंग के फाइनल मुकाबले संपन्न राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2024 के तहत चल रही खेल प्रतियोगिताओं में आज गोला फेंक, खो खो तथा आर्म रेसलिंग के फाइनल मुकाबले खेले गए। गोला फेंक पुरुष वर्ग में मुहम्मद शाहिद खान ने 10.4 मीटर दूर गोला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अभिनव कुमार पटेल 9.6 मीटर के फेंक के साथ दूसरे स्थान पर आये। वहीँ महिला वर्ग में पल्लवी पाल 4.9 मीटर गोला फेंककर प्रथम रही तो वहीं नेहा सावरबांधे 4.3 मीटर की फेंक के साथ दूसरे स्थान पर आयीं। ताकत और जोश से भरे आर्म रेसलिंग खेल में जोरदार रोमांच देखने को मिला। इस खेल में राधारमण कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के हसन इमरान ने अपने प्रतिद्वंदी का पंजा गिराकर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर यशवंत कुशवाह रहे। महिला वर्ग में दमखम से भरी अपर्णा कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पल्लवी पाल दूसरे स्थान पर आयीं. दिमागी माथापच्ची के खेल शतरंज में आर आई टी एस के अश्विनी प्रथम रहे, जबकि आरईसी के कौस्तुभ को दूसरा स्थान मिला। आर आई टी एस के युवराज ताम्रकार ने तीसरा स्थान हासिल किया। खो खो प्रतियोगिता में आयुर्वेद कॉलेज के खिलाडियों की चुस्ती फुर्ती ने उन्हें महिला वर्ग में प्रथम स्थान दिलाया जबकि आरआईपीएस की टीम दूसरे स्थान पर आई। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आरआईपीएस के खिलाड़ियों ने हासिल किया तो वहीँ आयुर्वेद कॉलेज के खिलाडी दूसरे स्थान पर आये। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि खेल हमें न केवल टीमवर्क सिखाते हैं बल्कि ये तनाव मुक्ति से लेकर मन मस्तिष्क में नई ऊर्जा भरने का भी काम करते हैं। इससे विद्यार्थियों में एकाग्रता भी आती है जिससे वे पढाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण विहान 2024 : पंकज ठाकरे ने जीता कैरम मुकाबला भोपाल
05-03-2024

राधारमण विहान 2024 : पंकज ठाकरे ने जीता कैरम मुकाबला भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2024 के तहत चल रही खेल प्रतियोगिताओं में आज कैरम के फाइनल मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में विभिन्न महाविद्यालयों के 25 खिलाडियों ने भाग लिया। विभिन्न राउंड्स में आगे बढ़ने के बाद प्रतिमा, अंश, पंकज ठाकरे और साहिल खान के बीच फाइनल के लिए मुकाबला हुआ। इस मुकाबले को आर ई सी के पंकज ठाकरे ने जीतकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया जबकि आर आई टी एस के साहिल खान रनर अप रहे। कल गोला फेंक, बैडमिंटन, आर्म रैसलिंग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर राधारमण समूह के डायरेक्टर आर एंड डी डॉ पीके लहरी राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र मिश्रा, उप प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रघुवंशी, आरआई टी एस के डायरेक्टर डॉ. आर के पांडेय राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन,राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर शैलेंद्र लहरिया , राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस के डायरेक्टर राजीव मालवीय तथा डीन एसबी खरे मौजूद रहे।

  More Detail
Current Event

राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2024 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आरंभ भोपाल।
04-03-2024

राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2024 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आरंभ भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स का राज्यस्तरीय वार्षिक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट विहान 2024 का आज से आगाज हुआ। इस चार दिवसीय खेलकूद उत्सव में गली क्रिकेट, स्लो बाइक रेस, बैडमिंटन, शतरंज, वॉलीबॉल, रस्साकशी, 100 मीटर दौड़, फुटबॉल, कबड्डी, आर्म रेसलिंग, शॉट पुट तथा खो खो का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के विधार्थी भी भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उत्सव का औपचारिक उदघाटन राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने किया। इस अवसर पर खिलाडि़यों ने मार्चपास्‍ट तथा सलामी देते हुए खेल मैदान का चक्‍कर लगाया। आयोजन के प्रथम दिन रस्साकशी "टग ऑफ वार", 100 व 400 मीटर दौड़, स्‍पून रेस तथा स्लो बाइक रेस का आयोजन हुआ। स्‍लो बाइक प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में महिला वर्ग की विनर सादिया खान रहीं तथा द्वितीय चरण के विनर मंटू यादव रहे। इसी प्रकार तृतीय चरण के विनर सचिन विश्वकर्मा रहे। "टग ऑफ वार" में पुरुषों का फाइनल मुकाबला आर आई टी एस और राधारमन आयुर्वेद कॉलेज के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में राधारमण आयुर्वेद कॉलेज विजेता रहा। इसी प्रकार महिला वर्ग में राधारमन आयुर्वेद कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्राएं विजेता रहीं। 100 मीटर दौड के पुरूष वर्ग में रवि कुमार विजेता रहे जबकि महिला वर्ग में जैसिका नागर विजेता रहीं। वहीं 400 मीटर पुरूष वर्ग में सार्थक तथा महिला वर्ग में नेहा विजेता रहीं। स्‍पून रेस में जावेद अली विजेता रहे। https://dainik-b.in/kQCCrtgWGHb

  More Detail
Current Event

RGI presents a State Level of Techno-Cultural Fest Vihan 2024
02-03-2024

RGI presents a State Level of Techno-Cultural Fest Vihan 2024 11th March 2024 to 13th March 2024 welcomes Yasoob Ali, a playback singer and live performer, who will showcase his talent to the students on 12th March. #radharamangroupofinstitues #RGI #ritsbhopal #recbhopal #rcpbhopal #ripsbhopal #trainingandplacement #mechanicalengineering #civilengineering #campusplacement #campushiring #campusrecruitment #engineeringjobs #bestcollegeforplacements #bestcollegeinbhopal #vihan2024 #culturalfest

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव संपन्‍न
29-02-2024

राधारमण ग्रुप में राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव संपन्‍न भोपाल: राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में 28 और 29 फरवरी को "विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक" विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद और एमपी काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल के सहयोग से किया गया। इस दो दिवसीय महोत्‍सव में फ्लैगशिप क्लब कॉरपोरेशन कैलिफ़ोर्निया (यूएसए) और एक्सटेंडेड स्पेस, दिल्ली (भारत) की सह-संस्थापक और उत्पाद विकास में विशेषज्ञता वाली एक अनुभवी उद्यमी सुश्री रचना सुनेजा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मेटावर्स और उनके व्यावहारिक प्रभाव पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्‍त नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी. वी. रमन की उपलब्धियों और प्रासंगिकता पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पूरे मध्य प्रदेश से विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रोफेसर यशदीप और प्रोफेसर आकांक्षा द्वारा क्रमशः भौतिकी और रसायन विज्ञान प्रयोगशालाओं के लाइव व्यावहारिक प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, छात्रों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। महोत्‍सव के समापन अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्‍सेना ने प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान करते हुए छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। समूह के वरिष्ठ निदेशक डॉ. पी.के. लाहिड़ी के मुख्य भाषण के साथ जहां महोत्‍सव का शुभारंभ हुआ तो वहीं आरआईटीएस के निदेशक डॉ आर के पाण्‍डे द्वारा समापन सत्र के दौरान धन्‍यवाद ज्ञापन किया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में दो दिवसीय नेशनल साइंस उत्सव:डॉ संदीप जैन जो कि जेनरेटिव AI एवं उसके प्रयोग पर तथा कैलिफ़ोर्निया (USA) से मिस रचना एस एक्सटेंडेड स्पेस से व्याख्यान देंगी
27-02-2024

राधारमण ग्रुप में दो दिवसीय नेशनल साइंस उत्सव:डॉ संदीप जैन जो कि जेनरेटिव AI एवं उसके प्रयोग पर तथा कैलिफ़ोर्निया (USA) से मिस रचना एस एक्सटेंडेड स्पेस से व्याख्यान देंगी भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 28 एवं 29 फरवरी को नेशनल साइंस उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एन.सी.एस.टी.सी.), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डी. एस. टी.) भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एम. पी.सी.एस.टी.) भोपाल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उत्सव के दौरान विभिन्न विज्ञान व तकनीक से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन गतिविधियों में लाइव डेमोंस्ट्रेशन, विभिन्न प्रकार की इंजीनियरिंग व साइंटिफिक चर्चाएं जिसमें डॉ संदीप जैन जो कि जेनरेटिव AI एवं उसके प्रयोग पर तथा कैलिफ़ोर्निया (USA) से मिस रचना एस एक्सटेंडेड स्पेस से व्याख्यान देंगी तथा पोस्टर, मॉडल प्रदर्शनी तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी। विजेताओं को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र म. प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा प्रदान किए जाएंगे। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों की जानकारी देना और उन्हें विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक के विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाना है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित
17-02-2024

राधारमण ग्रुप में करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित समूह के पूर्व छात्र व सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दिए सफलता के मंत्र भोपाल। राधारमण ग्रुप के प्रथम वर्ष के कंप्यूटर साइंस छात्रों ने उद्योग जगत के विशेषज्ञ सुमित पाटीदार बहुमूल्य करियर सलाह प्राप्त की। श्री पाटीदार जो वर्तमान में पुणे के वीआईटी इन्फोटेक में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं तथा राधारमण समूह के पूर्व विद्यार्थी हैं। "सॉफ्टवेयर उद्योग में सफलता के लिए तैयारी" शीर्षक से आयोजित इस इंटरैक्टिव सत्र का उद्देश्य छात्रों को उस ज्ञान और कौशल से लैस करना था, जिसकी उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्र में सफल होने के लिए आवश्यकता है। पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रौद्योगिकी की दुनिया लगातार विकसित हो रही है, और छात्रों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपने को अपडेट रखें." पूरे सत्र के दौरान, श्री पाटीदार ने प्रमुख विषयों पर चर्चा की, जैसे प्रोग्रामिंग भाषाएं, फ्रेमवर्क, समस्या-समाधान दृष्टिकोण और उद्योग के रुझानों के साथ अद्यतन रहना। साथ ही निरंतर सीखने का महत्व, चुनौतियों को स्वीकार करना और एक मजबूत कार्य-नैतिकता का निर्माण करना आदि विषयों पर उन्होंने मार्गदर्शन दिया। सत्र के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि सुमित पाटीदार समूह के पूर्व विद्यार्थी हैं जिन्होंने आज अपना बड़ा नाम बनाया है। उन्होंने यह भी कहा की राधारमण समूह से निकले अनेकों विद्यार्थी देश और दुनिया के बड़े बड़े संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा समूह का नाम रोशन कर रहे हैं.

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT