RGI : CURRENT EVENTS



05-03-2025 : राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स में विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी और गली क्रिकेट में दिखा रोमांचक प्रदर्शन



राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स में विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी और गली क्रिकेट में दिखा रोमांचक प्रदर्शन

भोपाल, 05 मार्च: राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, रातीबड़ में आयोजित तीन दिवसीय विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी, गली क्रिकेट और शॉट पुट के रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के इस अंतिम चरण में छात्रों ने जबरदस्त ऊर्जा और खेल भावना का प्रदर्शन किया।

कबड्डी फ़ाइनल में आयुर्वेद टीम और आर.आई.पी.एस. टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमें आयुर्वेद टीम ने 29-24 के स्कोर से जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम में सिद्धेश (कप्तान), रचित, शुभम सोलंकी, मनोज बिरला, अमन, पंकज लोधी और अनिमेश शामिल थे। 

गली क्रिकेट प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बालिका वर्ग में तीन टीमों ने भाग लिया, जिसमें परफेक्ट पिच टीम ने 77 रनों के साथ जीत दर्ज की। इस टीम की कप्तान शिवी दीक्षित को वुमन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। उपविजेता टीम गली चैंपियंस रही, जिसकी कप्तान समिया पठान थीं, और उनकी टीम ने कुल 76 रन बनाए। बालक वर्ग में आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें आरजीआई टाइटंस टीम ने 90 रनों के साथ खिताबी जीत हासिल की। इस टीम के कप्तान सार्थक बाला थे, जबकि बीएएमएस 23-24 बैच टीम 35 रनों के साथ उपविजेता रही। मैन ऑफ़ द मैच का खिताब आरजीआई टाइटंस के शिवम कुमार को मिला। 

शॉट पुट पुरुष वर्ग में आरआईटीएस के  शाहिद खान विजेता रहे जबकि आरएएमसीआरएच के रवीन्द्र पटेल अप विजेता रहे। महिला वर्ग में आर ए एम सी आर एच की आकांक्षा जायसवाल विनर रहीं जबकि इसी कॉलेज की तनुश्री चौधरी रनर अप रहीं।
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने कहा, विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। खेलों से टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व कौशल विकसित होते हैं, जो उनके जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होते हैं। कबड्डी और गली क्रिकेट में छात्रों का उत्साह और समर्पण सराहनीय रहा। मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे अपने खेल कौशल को और निखारते रहेंगे।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                GALI CRICKET MAHILA WINNING TEAM - 05-03-2025                




                GALI CRICKET PURUSH WINNING TEAM -                 




                KABADDI WINNING TEAM -