RGI : CURRENT EVENTS



17-03-2025 : राधारमण में ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण में प्रगति विषय पर व्याख्यान



राधारमण में ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण में प्रगति विषय पर व्याख्यान
भोपाल: राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (RITS), भोपाल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण में प्रगति विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस सत्र में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे नवीनतम नवाचारों, ऊर्जा भंडारण के हालिया रुझानों, वितरित ऊर्जा संसाधनों तथा पावर सेक्टर में तकनीकी उन्नयन की गहन जानकारी दी गई।
इस व्याख्यान के प्रमुख वक्ता सतीश चंद्र तिवारी, प्रबंधक, म. प्र. विद्युत मंडल (MPEB), भोपाल थे। उन्होंने ऊर्जा उत्पादन और वितरण में हो रहे तकनीकी परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों को इस क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया।
इस कार्यक्रम में राधारमण समूह की ओर से ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पी. के. लाहिरी, डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह और डॉ. सबीना मुबीन उपस्थित रहे। 
राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने इस अवसर पर कहा, राधारमण समूह तकनीकी शिक्षा को उद्योग-उन्मुख बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह व्याख्यान छात्रों को ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने और उनके व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करने में सहायक होगा। भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक सत्रों का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे हमारे छात्र उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण में प्रगति विषय पर व्याख्यान - 17-03-2025