RGI : CURRENT EVENTS



09-03-2016 : राधारमण में पावर सिस्टम पर एक्सपर्ट लेक्चर



भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिवस पावर सिस्टम के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम बदलावों पर एक एक्सपर्ट लेक्चर आयोजित किया गया। ख्यातिनाम शिक्षाविद् एवं आईआईटी, दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर प्रोफेसर डी.पी. कोठारी ने यह लेक्चर दिया। उन्होंने जिन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की उनमें ऊर्जा की मांग, उसकी पूर्ति के विकल्प, उपलब्ध विकल्पों का प्रबंधन तथा ऊर्जा उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले पावर सिस्टम के क्षेत्र में हो रहे एडवांसमेंट प्रमुख थे। प्रोफेसर कोठारी ने कहा कि एनर्जी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अब पवन, सौर तथा हायड्रो जैसे विकल्पों के क्षेत्र में ज्यादा शोध और अनुसंधान की जरूरत है। 
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थी इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को एक वैज्ञानिक व अविष्कारक की तरह सोचना चाहिए और ऐसी खोजें करना चाहिए जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल हों बल्कि कम लागत के साथ साथ मौजूदा विकल्पों से बेहतर प्रदर्शन करने वाली हों। कार्यक्रम में समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा, डॉ. ए.आर. सिद्दिकी तथा डॉ. गायत्री अग्निहोत्री भी उपस्थित थे।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में पावर सिस्टम पर एक्सपर - 09-03-2016                




                राधारमण में पावर सिस्टम पर एक्सपर - 09-03-2016                




                राधारमण में पावर सिस्टम पर एक्सपर - 03-03-2016                




                राधारमण में पावर सिस्टम पर एक्सपर - 09-03-2016