RGI : CURRENT EVENTS



10-08-2016 : राधारमण में तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन



राधारमण में तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर मंे तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे इस कार्यक्रम को द इन्स्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (आईईटीई) फोरम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस वर्कशॉप में डॉ. आर.के. पाण्डे, डॉ. पी.के. लाहिरी, प्रोफेसर रोमी पॉल तथा सूर्यदेव सिंह ने पॉलीटेक्निक एवं बीई के छात्रों को व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के गुर सिखाये। 
इस अवसर पर समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने कहा कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य जहां शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मॉडर्न कॉरपोरेट जगत की कार्यशैली से अवगत कराना तथा उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है तो वहीं पहले से होशियार विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल व बॉडी लैंग्वेज की धार को और तेज बनाना है।
काबिलियत ही कामयाबी का रास्ता
मध्यप्रदेश कंसलटेंसी ऑर्गनाइजेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. पी.के. लाहिरी ने अपने 40 वर्ष से अधिक लंबे अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कामयाबी हासिल करने के टिप्स प्रदान किए। उन्होंने कहा कि काबिलियत ही कामयाबी का रास्ता है। आप अपने स्किल्स को जितना निखारेंगे उतना ही सफल आप बनेंगे।
समय प्रबंधन सफलता का महत्वपूर्ण हिस्सा
डॉ. आर.के. पाण्डे ने बताया कि समय प्रबंधन सफलता पाने का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिस तरह पढ़ाई के वर्षों में समय का सही प्रबंधन करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में अव्वल आते हैं ठीक उसी तरह करियर निर्माण के दौर में आप किस तरह अपने उपलब्ध समय का बेहतर व प्रभावी इस्तेमाल करते हैं इस पर आपका भविष्य निर्भर करता है।
कॉरपोरेट जगत में जगह बनाने जरूरी है अंग्रेजी का ज्ञान
प्रोफेसर सेमी पॉल ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा के प्रयोग, उच्चारण एवं शब्दों का चयन व धाराप्रवाह आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी कॉरपोरेट जगत का अनिवार्य अंग है जिसे जानना व समझना आवश्यक है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में तीन दिवसीय पर्सनैलिट - 10-08-2016                




                राधारमण में तीन दिवसीय पर्सनैलिट - 10-08-2016