RGI : CURRENT EVENTS



25-01-2017 : राधारमण ग्रुप में न्यू पॉवर सिस्टम विषय पर सेमीनार संपन्न



राधारमण ग्रुप में न्यू पॉवर सिस्टम विषय पर सेमीनार संपन्न
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में पॉवर जनरेशन की नई तकनीकों - फेक्टस डिवाइसेस तथा एचबीडीसी - पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में देश के अग्रणी इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान आईआईएससी, बैंगलोर से आए जाने माने शिक्षाविद एवं शोधकर्ता डॉ. डी तुकाराम ने विद्यार्थियों को पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी इन तकनीकों के प्रयोग तथा लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन तकनीकों के उपयोग से इलेक्ट्रिसिटी के ट्रांसमिशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन में होने वाले पॉवर लॉस काफी कम हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बिजली के संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि डॉ. तुकाराम को शिक्षण के क्षेत्र में 40 वर्षों का अनुभव है। उनकी तीन पुस्तकें एवं अनेक शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में वे इन्स्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स, अमेरिका के वरिष्ठ सदस्य भी हैं।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा तथा सीनियर डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री ने कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. तुकाराम का स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने समूह में समय समय पर अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को देश ही नहीं दुनिया भर में हो रही नवीनतम खोजों, अनुसंधानों तथा प्रयोग में लाई जा रही तकनीकों से अवगत कराता रहता है। यही वजह है कि यहां अध्ययनरत विद्यार्थी न केवल विषयों के बेसिक फंडामेंटल को समझ पाते हैं बल्कि उन्हें इंजीनियरिंग के प्रेक्टिकल उपयोग के जानने व समझने का भी मौका मिलता है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप में न्यू पॉवर सिस्ट - 25-01-2017                




                राधारमण ग्रुप में न्यू पॉवर सिस्ट - 25-01-2017                




                राधारमण ग्रुप में न्यू पॉवर सिस्ट - 25-01-2017