RGI : CURRENT EVENTS



13-04-2017 : बी फार्मा फर्स्ट सेम में राधारमण के शानदार परिणाम



बी फार्मा फर्स्ट सेम में राधारमण के शानदार परिणाम
भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा फार्मेसी परीक्षाओं के लिए घोषित बी फार्मा फर्स्ट सेमेस्टर परिणामों में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस (आरआईपीएस) तथा राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। महाविद्यालय का औसत परिणाम 90.38 प्रतिशत रहा। आरआईपीएस के अनीश कुमार 8.6 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम रहे जबकि करण गोपे 8.5 तथा प्रियंका पटेल 8.34 एसजीपीए के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आए। इसी प्रकार आरसीपी की ईशा लिंगायत 9 एसजीपीए लेकर मेरिट लिस्ट में प्रथम आईं तो वहीं आदर्श कुमार राय 8.86 तथा मनीष ओमप्रकाश बरनवाल 8.66 एसजीपीए के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आए।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि फार्मेसी का क्षेत्र दिन ब दिन विस्तृत होता जा रहा है तथा इस क्षेत्र में रिसर्च, प्रोडक्शन, मैनेजमेंट, मार्केटिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश-विदेश की दिग्गज फार्मा कंपनियां व सरकारी क्षेत्र के विभिन्न विभाग बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। दवाओं की शोध एवं विकास से जुड़ा यह विषय न सिर्फ रोचक और नई नई जानकारियों से भरा है बल्कि बीमारों की सेवा का अनूठा अवसर भी प्रदान करता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                बी फार्मा फर्स्ट सेम में राधारमण è - 13-04-2017                




                बी फार्मा फर्स्ट सेम में राधारमण è - 13-04-2017