RGI : CURRENT EVENTS



18-07-2017 : राधारमण ग्रुप के छात्र मोहित त्रिपाठी को मिला इस वर्ष का डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड



राधारमण ग्रुप के छात्र मोहित त्रिपाठी को मिला इस वर्ष का डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड

राधारमण विद्यार्थी को इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने किया सम्मानित
भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स विद्यार्थी मोहित त्रिपाठी को हाल ही में पिलवाई, गुजरात में आयोजित एक भव्य समारोह में रमन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन द्वारा"डॉ. ऐ.पी.जे. अब्दुल कलम अवार्ड फॉर इनोवेटिव वर्क" अवार्ड से सम्मानित किया गया। मोहित को यह अवार्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास में योगदान के लिए इंडियन स्पेस रिसर्च आॅर्गनाइजेशन (इसरो) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के हाथों प्राप्त हुआ। यह समारोह दो दिवसीय था जिसमें 20 राज्यों के इंजीनियरिंग काॅलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान राधारमण समूह के चार विद्यार्थियों - योेगेन्द्र कुमार द्विवेदी, बीरेन्द्र कुमार साहू, पवन कुमार तथा अभिषेक श्रीवास्तव - ने एक टाॅक शो में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया। कंप्यूटर साइंस ब्रांच के होनहार विद्यार्थी मोहित त्रिपाठी को पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्यस्तरीय इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। सूचना तकनीक के क्षेत्र का यह अवार्ड मोहित को रीवा शहर की तमाम जानकारियों का सर्च इंजन -रीवा सिटी डॉट इन्फो- विकसित करने के लिए दिया गया था।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह मोहित के समान अनेक ऐसे विद्यार्थियों को उत्पन्न कर रहा है जो टेक्नोक्रेट, एंटरप्रेन्यर, साइंटिस्ट और अच्छे रिसर्चर के रूप में अपना नाम देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं। इनमें नैंसी वर्मा व शाश्वत दुबे सहित अनेक विद्यार्थी शामिल हैं जो अपनी अलग सोच व खोजों से राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीत चुके हैं। श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि समूह में मैनिट व आईआईटी से निकले अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के होने से विद्यार्थियों को एक अलग स्तर का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त होता है जिससे वे नई खोजों व अनुसंधान करने में सफल होते हैं
इस कार्यकम के दौरान डॉ. चंद्रमौलि जोशी (चेयरमैन - R.S.T.F.), श्री जितेंद्र जटशंकर रावल (भारतीय खगोल भौतिकीविद्), श्री दीपक पंड्या (वरिष्ठ वैज्ञानिक - ISRO), श्री बी.एन. राव (गणितज्ञ) , श्री एस.एल. भोरनिया (डायरेक्टर - R.S.T.F.), अदि कई प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद थीं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप के छात्र मोहित त्रिपाठी को मिला इस वर्ष का डाॅ. एपीजे अब्दुल क - 18-07-2017                




                राधारमण ग्रुप के छात्र मोहित त्रिपाठी को मिला इस वर्ष का डाॅ. एपीजे अब्दुल क - 18-07-2017                




                राधारमण ग्रुप के छात्र मोहित त्रिपाठी को मिला इस वर्ष का डाॅ. एपीजे अब्दुल क - 18-07-2017                




                राधारमण ग्रुप के छात्र मोहित त्रिपाठी को मिला इस वर्ष का डाॅ. एपीजे अब्दुल क - 18-07-2017