RGI : CURRENT EVENTS



02-07-2018 : राधारमण के ओपन कैंपसमें 7 विद्यार्थी आईटीएल में चयनित



भोपाल। राधारमण समूह परिसर में देश की अग्रणी बेण्डसा निर्माता कंपनी आईटीएल इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 7 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यह कैम्पस वर्ष 2016 से 2018 तक के बैच के एमबीए विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। कंपनी के ब्रांडिंग व प्रमोशन डिपार्टमेंट के लिए आयोजित इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दिन भर चले इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन कर 7 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना। चयनित विद्यार्थियों को जल्द ही कंपनी आॅफर लेटर प्रदान करेगी।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट के मामले में राधारमण समूह पूरे मध्यभारत में कंपनियों की फेवरिट डेस्टीनेशन बना हुआ है। इसका कारण कंपनियों को यहां से मिल रहे योग्य व कर्मठ विद्यार्थी हैं। समूह द्वारा प्रथम वर्ष से ही विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री की जरूरत के मुताबिक तैयार करने पर ध्यान दिया जाता है। इसके लिए जहां एक ओर राधारमण समूह परिसर में देश विदेश की दिग्गज कंपनियों के आला अधिकारियों व विशेषज्ञों को बुलाकर सेमीनार व इंटरेक्शन कराये जाते हैं बल्कि विद्यार्थियों को भी अग्रणी कंपनियों की विजिट कराकर इण्डस्ट्री की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाता है। साथ ही विद्यार्थियों की पर्सनालिटी व कम्युनिकेशन स्किल सहित उनकी भाषा पर पकड़ के लिए भी अलग से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के ओपन कैंपसमें 7 विद्यार्थी आईटीएल में चयनित - 02-07-2018