RGI : CURRENT EVENTS



20-09-2018 : राधारमण में ग्रामीण सड़क निर्माण विषय पर गेस्ट लेक्चर



भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज में विगत दिवस गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण व उनकी संरचना विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। काॅलेज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण विभाग से आए मुख्य इंजीनियर एम के गुप्ता ने विद्यार्थियों को ग्रामीण सड़कों के निर्माण के पूर्व किये जाने वाले आंकलनों जैसे मिट्टी, गुजरने वाले वाहनों की संख्या व भार, मार्ग में पड़ने वाले नदी-नाले, सुरक्षा संबंधी मापदण्डों आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान ध्यान में रखी जाने वाली तकनीकी जानकारियों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण शहरी सड़कों की तुलना में भिन्न होता है।
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि भारत सरकार द्वारा गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से जुड़े जानकारों की आवश्यकता पड़ रही है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में ग्रामीण सड़क निर्माण विषय पर गेस्ट लेक्चर - 20-09-2018                




                राधारमण में ग्रामीण सड़क निर्माण विषय पर गेस्ट लेक्चर - 20-09-2018                




                राधारमण में ग्रामीण सड़क निर्माण विषय पर गेस्ट लेक्चर - 20-09-2018                




                राधारमण में ग्रामीण सड़क निर्माण विषय पर गेस्ट लेक्चर - 20-09-2018                




                राधारमण में ग्रामीण सड़क निर्माण विषय पर गेस्ट लेक्चर - 20-09-2018                




                राधारमण में ग्रामीण सड़क निर्माण विषय पर गेस्ट लेक्चर - 20-09-2018