RGI : CURRENT EVENTS



11-09-2019 : राधारमण समूह के 10 छात्र जारो एजुकेशन में शॉर्टलिस्टेड - फाइनल राउंड के बाद छात्रों को मिलेगा रु. 12 लाख का पैकेज।



राधारमण समूह के 10 छात्र जारो एजुकेशन में शॉर्टलिस्टेड
- फाइनल राउंड के बाद छात्रों को मिलेगा रु. 12 लाख का पैकेज।

भोपाल। कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह  
के 10 छात्र अग्रणी एजुटेक कंपनी जारो एजुकेशन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। बीई और एमबीए 2020 बैच के छात्रों के लिए आयोजित इस कैंपस में 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। कंपनी की ओर से अाए अधिकारियों ने ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों के ज्ञान एवं कौशल का परीक्षण किया।  इन राउंड्स के सफलतापूर्वक पार करने वाले 10 छात्रों को कंपनी ने शॉर्टलिस्ट किया। यह छात्र फाइनल राउंड में हिस्सा लेंगे और अंतिम रूप से सफल छात्रों को रु. 12 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयनित किया जाएगा।

राधारमण समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा कि समूह की बढ़ती हुई लोकप्रियता तथा यहां से मिल रहे योग्य उम्मीदवारों के चलते अब विदेशी कंपनियां भी बड़ी संख्या में अपने कैंपस समूह परिसर में आयोजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बात न केवल समूह बल्कि प्रदेश के लिए भी प्रसन्नता का विषय है। समूह अपनी शैक्षिक गुणवत्ता तथा इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट के जरिए ही इस मुकाम तक पहुंचा है। इन प्रयासों को समूह आगे भी जारी रखेगा  

उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह में विगत तीन वर्षाें में 520 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है, जिसमें 5382 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना तक का रहा है। यही कारण है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आॅल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                फाइनल राउंड के बाद छात्रों को मिलेगा रु. 12 लाख का पैकेज। - 11-09-2019                




                फाइनल राउंड के बाद छात्रों को मिलेगा रु. 12 लाख का पैकेज। - 11-09-2019