RGI : CURRENT EVENTS



26-09-2019 : राधारमण ग्रुप में वल्र्ड फार्मेसी दिवस मनाया गया



राधारमण ग्रुप में वल्र्ड फार्मेसी दिवस मनाया गया
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल्स साइंसेस में विगत दिवस विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया। इस वर्ष यह दिवस सभी के लिए सुरक्षित व असरकारी दवाएं विषय पर केन्द्रित था। काॅलेज के निदेशक डाॅ. लवाकेश कुमार ओमरे ने इस अवसर विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेम्बर्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक फार्मासिस्ट का कार्य अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण होता है तथा वह सुरक्षित एवं असरकारक दवाओं के निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। समूह के निदेशक प्रोफेसर जे एल राणा ने कहा कि फार्मासिस्टों को अपनी रिसर्च से दवाओं का सस्ता और बेहतर गुणवत्तायुक्त बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन दिया तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर ब्लड ग्रुप व ब्लड प्रेशर जांचने का कार्य भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी को फार्मासिस्ट डे की शुभकामनाएं दी एवं छात्रों एवं टीचरों को फार्मेसी के क्षेत्र में खोज एवं अनुसंधान कार्य करने का आहवान किया।ताकि सस्ती एवं अच्छी दवाइयों का निर्माण हो सके समाज के हर वर्ग को इसका लाभ हो 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप में वल्र्ड फार्मेसी दिवस मनाया गया - 26-09-2019                




                राधारमण ग्रुप में वल्र्ड फार्मेसी दिवस मनाया गया - 26-09-2019                




                राधारमण ग्रुप में वल्र्ड फार्मेसी दिवस मनाया गया - 26-09-2019