RGI : CURRENT EVENTS



11-03-2022 : राधारमण में नदी को जानो विषय पर समर्थ सद्गुरू श्री भैया जी सरकार का उदबोधन



राधारमण में नदी को जानो विषय पर समर्थ सद्गुरू श्री भैया जी सरकार का उदबोधन
भोपाल। नदियाँ सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक तथा अन्य कई रूप से सहायक मानी जाती हैं। नदियाँ हमें जल प्रदान करने के साथ-साथ शुद्ध वातावरण भी देती हैं। इनसे हमें खेतों के लिए सिंचाई का पानी,पीने के लिए साफ़ पानी, जीवन निर्वाहके लिए मछली पालन रोज़गार, तथा अन्य कई सारे रोज़गार प्राप्त होते हैं। किन्तु विकास की अंधी दौड़ में हम इनका दोहन तो कर रहे हैं किन्तु इनके सरंक्षण के उपाय नहीं कर रहे हैं. इससे हमारी नदियां प्रदूषित होने के साथ साथ प्राकृतिक जलस्रोतों के अभाव में दम तोड़ रही हैं.
उक्त विचार समर्थ सद्गुरू श्री भैया जी सरकार  ने व्यक्त किये. वे नर्मदा नदी के सरंक्षण को लेकर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने विगत 510 दिनों से केवल नर्मदा जल पीकर निराहार सत्याग्रह पर हैं. इतने दिन भूखे रहकर उन्होंने सर्वाधिक दिनों तक भूखे रहने का विश्व कीर्तिमान बना लिया है. विभिन्न जांचों में वे पूरी तरह स्वस्थ पाए गए हैं तथा प्रतिदिन 18  घंटों तक पूरी ऊर्जा के साथ काम करते हैं. उल्लेखनीय है कि उन्हीं की जनहित याचिका पर नदियों व अन्य जल स्रोतों में मूर्ति विसर्जन पर कानूनी रोक लगाई गई है. उनके द्वारा वर्ष 2017 में  नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक के वनों में 3000 स्कूली बच्चों व लोगों के साथ पेड़ों से मिलने व उन्हें रक्षा बंधन बाँधने के अभियान को भी लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था. इसी प्रकार प्रतिवर्ष निकली जाने वाली कावड़ यात्रा में उन्होंने 51000 कावड़ियों के साथ नेचर वाक किया था जिसमे नर्मदा जल के साथ प्रत्येक कावड़िये द्वारा एक वृक्ष लगाया गया था. इस अभियान को भी विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.
भैयाजी सरकार ने कहा कि वे विकास के समर्थक हैं किन्तु यह विकास प्रकृति केंद्रित होना चाहिए. इस तरह के विकास के लिए वित्त की नहीं चित्त की आवश्यकता है. हम सभी को विनाश के पूर्व जागने की आवश्यकता है.
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया के वे अपने अपने स्तर पर नदियों के सरंक्षण के लिए काम करें.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में नदी को जानो विषय पर सम - 11-03-2022                




                राधारमण में नदी को जानो विषय पर सम - 11-03-2022                




                राधारमण में नदी को जानो विषय पर सम - 11-03-2022