राधारमण में एनवायरनमेंट पर यूथ एन्गेजमेन्ट सेमिनार भोपाल : राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय एवं रिसर्च हॉस्पिटल में रोटरी क्लब भोपाल एवं ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल के सहयोग से यूथ इंगेजमेंट सेमिनार एवं ट्री प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया गया. पर्यावरण के संरक्षण की उपयोगिता एवं आवश्यकता विषय पर आधारित इस सेमिनार में रोटरी क्लब इंटरनेशनल के वाइस चेयरमैन धीरेंद्र दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में एवं राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन आर आर सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री दत्ता ने अपने उद्बोधन में नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया वहीं श्री आर आर सक्सेना द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं पौधारोपण की आवश्यकता के संबंध में युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार के पश्चात ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल के सहयोग से राधारमन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुणाल सिंघल, प्रेसिडेंट रोटरी क्लब भोपाल, निर्विकार यादव, सेक्रेटरी रोटरी क्लब भोपाल, डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डायरेक्टर यूथ सर्विसेज एवं स्पर्श द्विवेदी -फाउंडर ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल, रोटरी क्लब के अनेक वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए।