03-03-2025 : राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स में तीन दिवसीय विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स में तीन दिवसीय विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
भोपाल, 03 मार्च: राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, रातीबड़ के खेल मैदान में आज से तीन दिवसीय विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन कैरम, शतरंज और आर्म रेसलिंग, बैडमिंटन के क्वार्टर फ़ाइनल, सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल मुकाबले संपन्न हुए।
कैरम के पुरुष वर्ग में चार टीमों ने भाग लिया। फ़ाइनल मुकाबला राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के साहिल खान और राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के मोहम्मद मुंतज़िर आलम के बीच खेला गया, जिसमें मोहम्मद मुंतज़िर आलम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
महिला वर्ग में कैरम का फ़ाइनल मुकाबला अवनी तिवारी और दिव्यानी केवरे के बीच हुआ, जिसमें अवनी तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
शतरंज के पुरुष वर्ग के फ़ाइनल में स्वराज भावसार और मोहित मंडरान के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें मोहित मंडरान ने जीत दर्ज की। वहीं, महिला वर्ग के शतरंज फ़ाइनल में अनुसूया पाटीदार और पायल पाटीदार के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अनुसूया पाटीदार विजेता बनीं।
आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में राजा यादव ने अपने दमदार प्रदर्शन से खिताबी जीत दर्ज की।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिनव कुमार पटेल ने बॉयज़ सिंगल्स ,डबल्स प्रतियोगिता में अभिनव और अमन की जोड़ीका खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, खेलकूद शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। राधारमण ग्रुप हमेशा से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता आया है। विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता जैसे आयोजन विद्यार्थियों में टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देता हूँ।
Posted By :