RGI : CURRENT EVENTS



06-03-2025 : राधारमण विहान फेस्ट का शानदार आगाज, साहिल सोलंकी की धमाकेदार परफॉर्मेंस पर झूमें दर्शक स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया उद्घाटन



राधारमण विहान फेस्ट का शानदार आगाज, साहिल सोलंकी की धमाकेदार परफॉर्मेंस पर झूमें दर्शक 
स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया उद्घाटन, तीन दिवसीय महोत्सव में प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह
भोपाल। राधारमण समूह के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव विहान 2024 का भव्य शुभारंभ आज  समूह के रातीबड़ स्थित परिसर में हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। 
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा, राधारमण समूह द्वारा आयोजित यह महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।"
साहिल सोलंकी की म्यूजिकल परफॉर्मेंस ने मचाई धूम
पहले दिन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायक साहिल सोलंकी की धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस रही। जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, पूरा परिसर तालियों और सीटियों से गूंज उठा। साहिल ने एक के बाद एक कई शानदार गीत प्रस्तुत किए, जिसमें दमादम मस्त कलंदर और उनके खुद के गाए रीमेक बॉलीवुड सॉन्ग दिल ले गई कुड़ी (फिल्म Sweety Weds NRI) जैसे सुपरहिट गाने शामिल थे।
जैसे ही साहिल ने दमादम मस्त कलंदर गाना शुरू किया, पूरा दर्शक वर्ग झूम उठा। सैकड़ों छात्र-छात्राएं मोबाइल फ्लैश जलाकर ताल से ताल मिलाते नजर आए। उनकी ऊर्जा और दमदार आवाज ने पूरे माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे समां पूरी तरह संगीतमय हो गया।
तीन दिवसीय महोत्सव में दिखेगा प्रतिभा का जलवा
विहान 2024 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आर्ट्स विला, कल्चरल और टेक्निकल सेगमेंट में आयोजित की जाएंगी। पहले दिन की शुरुआत में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, सिंगिंग और लैन गेमिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने इस अवसर पर कहा, विहान केवल एक फेस्ट नहीं, बल्कि छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर है। यह देखकर खुशी होती है कि हर साल इसमें छात्रों की भागीदारी बढ़ती जा रही है। साहिल सोलंकी की परफॉर्मेंस ने पहले ही दिन इस आयोजन को यादगार बना दिया है। आने वाले दो दिन और भी रोमांचक होने वाले हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विहान फेस्ट का शानदार आगाज, साहिल सोलंकी की धमाकेदार परफॉर्मेंस पर झूमें दर्शक स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया उद्घाटन - 06-03-2025                




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -                 




                 -