RGI : CURRENT EVENTS



14-01-2016 : राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न



भोपाल। अपने फैकल्टी मेम्बर्स के टीचिंग स्किल्स(क्वालिटी) को बढ़ाने के उद्देश्य से राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा विगत दिवस एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर (डॉ.) अजय प्रताप सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। हाऊ टू राइट टेक्नीकल रिसर्च पेपर विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में फैकल्टी मेम्बर्स को वे टिप्स बताए गए जिनकी मदद से वे न केवल अपनी रिसर्च को और बेहतर बना सकते हैं बल्कि उनके अपने रिसर्च पेपर्स को इस तरह तैयार कर सकते हैं जिसका फायदा उनका अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों या अन्य शोधकर्ताओं को मिल सके। इन टिप्स में अपने विषय को भली प्रकार समझाने, उसे रोचक व सटीक तरीके से समझाने, शोध से होने वाले लाभ व मिलने वाले समाधान आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना, ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा, सीनियर डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे। प्रोफेसर जे.एल. राणा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सीखना, समझना और शोध करते रहना एक शिक्षक के जीवन के अभिन्न अंग हैं। इन तीनों पर जो शिक्षक जितना काम करता है उसका कार्य उतना ही अधिक निखरता है और उसके विद्यार्थी और से हटकर प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प् - 14-01-2016                




                राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प् - 14-01-2016                




                राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प् - 14-01-2016                




                राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प् - 14-01-2016