RGI : CURRENT EVENTS



25-01-2016 : राधारमण में एल्युमिनाय मीट संपन्न



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस परिसर में विगत दिवस एल्युमिनाय ्रमीट का आयोजन किया गया। इस मीट में समूह के इंजीनियरिंग के 2003 से लेकर अब तक के बैचों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। खुशी, मौज मस्ती, रोमांच, भावुकता और पुरानी यादों को ताजा कर देने वाले अनेक भाव इस दौरान विद्यार्थियों के चेहरों पर देखे गए। फैकल्टी मेम्बर्स और वर्तमान विद्यार्थियों ने इन सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। दिन भर चले इस आयोजन में बरसों से बिछुड़े दोस्त एक दूसरे के बारे में जानने-समझने और कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा करते दिखे। एल्युमिनाय मीट के अध्यक्ष एवं समूह के 2007 के विद्यार्थी श्याम पाठक ने बताया कि वे राधारमण समूह का विद्यार्थी होने पर गर्व करते हैं। वर्तमान में वे एल एण्ड टी पावर समूह में 15 लाख रुपए के पैकेज पर नौकरी कर रहे हैं। वहीं एल्युमिनाय मीट समिति के सचिव पुष्पेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि राधारमण में बतौर विद्यार्थी उन्होंने बहुत कुछ सीखा जिसका इस्तेमाल वे अपनी केनरा बैंक की नौकरी में बखूबी कर रहे हैं। 
इस अवसर पर समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि वर्ष 2003 में समूह की स्थापना से लेकर आज तक लगातार होती उन्नति से वे बेहद खुश हैं तथा वे अब अपने फैकल्टी मेम्बर्स, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सहयोग से ऐसे प्रयास की ओर अग्रसर है जिससे राधारमण समूह का नाम न केवल हिन्दुस्तान बल्कि पूरी दुनिया में रोशन हो। 
कार्यक्रम में मौजूद समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने इस मीट में आए सभी पूर्व विद्यार्थियों को जीवन में और तरक्की करने तथा समूह का नाम रोशन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समूह के डायरेक्टर्स, फैकल्टी मेम्बर्स सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में एल्युमिनाय मीट संपन् - 25-01-2016                




                राधारमण में एल्युमिनाय मीट संपन् - 25-01-2016                




                राधारमण में एल्युमिनाय मीट संपन् - 25-01-2016                




                राधारमण में एल्युमिनाय मीट संपन् - 25-01-2016                




                राधारमण में एल्युमिनाय मीट संपन् - 25-01-2016