RGI : CURRENT EVENTS



15-02-2016 : राधारमण में इण्डस्ट्रियल कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर पर कार्यशाला संपन्न



भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) में विगत दिवस बड़े और जटिल कार्यों व मशीनों के संचालन के लिए प्रयुक्त होने वाले इण्डस्ट्रियल कम्प्यूटरों में प्रयुक्त होने वाले प्रोग्रामेबल लॉजिक कन्ट्रोलर (पीएलसी) तथा सुपरवाइज्ड कन्ट्रोल एण्ड डाटा एक्विजिशन (स्केडा) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला को सॉफ्कान इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी से आए विषय विशेषज्ञों - कुलदीप मिश्रा व रुचि सिंघल - ने संबोधित किया। इन विशेषज्ञों ने बताया कि पीएलसी एक विशेष तरह का कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर होता है जिसका काम मशीनी प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने तथा लॉजिक व मैथ्स से जुड़े प्रोग्रामों को चलाने के लिए किया जाता है। वहीं स्केडा एक मानवीय प्रोग्राम है जो किसी कारखाने की प्रक्रिया व उसके नियंत्रण के बारे में जानकारी देता है। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर हो रहे मशीनीकरण के चलते इन दोनों के बिना किसी कारखाने में मशीनी कामकाज के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। इस क्षेत्र में करियर की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। 
कार्यक्रम के आरंभ में  सीनियर डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री ने इस कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन किया। समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस कार्यशाला को उपयोगी बताते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे संभावनाओं से भरे इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकते हैं। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में इण्डस्ट्रियल कम्प्य& - 15-02-2016                




                राधारमण में इण्डस्ट्रियल कम्प्य& - 15-02-2016                




                राधारमण में इण्डस्ट्रियल कम्प्य& - 15-02-2016