RGI : CURRENT EVENTS



18-02-2016 : राधारमण में मेकेनिकल इंजीनियरिंग में करियर संभावनाओं पर सेमीनार आयोजित



भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिवस सॉफ्टवेयर उद्योग में मेकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए करियर संभावनाएं विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। आईईटीई स्टूडेंट फोरम द्वारा आयोजित इस सेमीनार में आईबीएम कंपनी, बैंगलोर के सीनियर मैनेजिंग कंसलटेंट डॉ. संदीप जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के आरंभ में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पाण्डे ने स्वागत भाषण दिया।
डॉ. जैन ने कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी ब्रांच है जिसमें आज के दौर में बड़ी रोजगार संभावनाएं मौजूद हैं। कन्स्ट्रक्शन, एविएशन से लेकर इण्डस्ट्रियल प्रोडक्शन तक तमाम क्षेत्रों में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। रोचक बात यह है कि अब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी मेकेनिकल इंजीनियरों की बहुत मांग है। इसका कारण ज्यादातर डिजाइनों का कैड व कैम जैसे सॉफ्टवेयरों पर निर्माण होना है। इन सॉफ्टवेयरों का सहारा आजकल तकरीबन सभी तरह की उत्पादों के डिजाइन बनाने के लिए किया जाने लगा है। डिजाइनों के लेआउट, परफार्मेंंस एनालिसिस, डिजाइन यूटिलिटी व अन्य जरूरी पहलुओं को जांचने व परखने के लिए कम्प्यूटर सॉफ्टवेयरों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने से अब इन्हें इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया जाने लगा है। 
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने आईबीएम व आईईटीई स्टूडेंट फोरम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सेमीनार से निसंदेह विद्यार्थियों को मेकेनिकल इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर डेवलमेंट के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को जानने व समझने का मौका मिला।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में मेकेनिकल इंजीनियरिं& - 18-02-2016                




                राधारमण में मेकेनिकल इंजीनियरिं& - 18-02-2016                




                राधारमण में मेकेनिकल इंजीनियरिं& - 18-02-2016                




                राधारमण में मेकेनिकल इंजीनियरिं& - 18-02-2016                




                राधारमण में मेकेनिकल इंजीनियरिं& - 18-02-2016