RGI : CURRENT EVENTS



04-07-2016 : बीई फायनल सेमेस्टर में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम सभी विद्यार्थियों को काॅल



भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीई फायनल सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के तीनों महाविद्यालयों ने शानदार रिजल्ट हासिल किये हैं। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के महाविद्यालय राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा जबकि महाविद्यालय के आईटी, ईएक्स व ईसी विषय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिषत रहा जबकि मैकेनिकल व सीएस का 98 प्रतिषत रहा। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) का ओवरआॅल परिणाम 98 प्रतिशत रहा जबकि महाविद्यालय के ईएक्स व आईटी का 100 वहीं  सीएस व ईसी ,सिविल का परिणाम 98 प्रतिषत रहा। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ रिसर्च एण्ड टेक्नालाॅजी (आरआईआरटी) का परिणाम 99.5 प्रतिशत रहा तथा आईटी व ईसी 100 प्रतिषत तथा सीएस 97 प्रतिषत परिणाम रहा।राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समूह में मौजूद मैनिट व एनआईटी जैसे दिग्गज संस्थानों से निकले फैकल्टी मेम्बर्स के मार्गदर्षन एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छोड़ रहे सभी विद्यार्थियों को देष-विदेष की कंपनियों में 4.5 से लेकर 24 लाख तक के पैकेज पर नौकरियां मिल चुकी हैं। शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों में विकसित किये जा रहे स्किल्स के चलते आज राधारमण समूह देश-विदेश की कंपनियों के लिए फेवरिट कैम्पस डेस्टीनेशन बन गया है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                बीई फायनल सेमेस्टर में राधारमण का - 04-07-2016                




                बीई फायनल सेमेस्टर में राधारमण का - 04-07-2016                




                बीई फायनल सेमेस्टर में राधारमण का - 04-07-2016