RGI : CURRENT EVENTS



06-09-2016 : राधारमण में नए विद्यार्थियों के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम आयोजित



राधारमण में नए विद्यार्थियों के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम आयोजित
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में नए विद्यार्थियों के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना तथा ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने संबोधित किया। डिप्लोमा और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के विद्यार्थी व उनके अभिभावक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।  
श्री सक्सेना ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों का समूह का हिस्सा बनने पर स्वागत किया तथा उन्हें समूह के इतिहास, उपलब्ध सुविधाएं, गतिविधियां, उपलब्धियां, नियम तथा अनुशासन व भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में स्थापित राधारमण समूह का उद्देश्य विद्यार्थियों को आईआईटी स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिसमें समूह काफी हद तक सफल रहा है। इसका उदाहरण नैंसी वर्मा जैसी छात्रा की वैज्ञानिक खोज पर आधारित हायड्रोलिक पावर जनरेशन सिस्टम, मेकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों बनाई गई हायब्रिड कार तथा बड़ी संख्या में मल्टी नेशनल कंपनियों में उच्च पदों व शानदार पैकेज पर काम कर रहे विद्यार्थी हैं। समूह में पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास व उनकी क्षमताओं को पूरी तरह से बाहर निकालने व निखारने का कार्य किया जाता है। यही वजह है कि समूह के विद्यार्थी मध्यभारत के सभी संस्थानों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल होते हैं।
ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने बताया कि समूह को शिक्षा, प्लेसमेंट, प्रशिक्षण, खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विभिन्न शासकीय व अशासकीय अवार्डों से नवाजा जा चुका है। इनमें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिये गये बेस्ट इमर्जिंग इन्स्टीट्यूट अवार्ड, बेस्ट इन्स्टीट्यूट फॉर केम्पस प्लेसमेंट अवार्ड, खेल पत्रिका स्पोर्ट्स टाइम्स द्वारा दिया गया बेस्ट स्पोर्ट्स इन्फ्रास्टक्चर अवार्ड, टीसीएस कंपनी द्वारा दिया गया बेस्ट इन्फ्रास्टक्चर अवार्ड प्रमुख हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में नए विद्यार्थियों के ल - 06-09-2016                




                राधारमण में नए विद्यार्थियों के ल - 06-09-2016                




                राधारमण में नए विद्यार्थियों के ल - 06-09-2016                




                राधारमण में नए विद्यार्थियों के ल - 06-09-2016                




                राधारमण में नए विद्यार्थियों के ल - 06-09-2016                




                राधारमण में नए विद्यार्थियों के ल - 06-09-2016