RGI : CURRENT EVENTS



13-10-2016 : राधारमण के छात्रों से रूबरू हुए भोपाल के समाजसेवी सुशील अग्रवाल, मेरा सफर अब तक सफल व्



राधारमण में आयोजित हुआ मेरा सफ़र कार्यक्रम
असफलता की कहानियों में मिले सफल बनने के नुस्खे

भोपाल। असफलता का सामना हर व्यक्ति को करना पड़ता है, लेकिन वो व्यक्ति ही सफल होता है। जो असफलता को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता। यह बात कही बिजनेस टायकून व समाजसेवी सुशील अग्रवाल ने। वे राधारमण ग्रुप में आयोजित कार्यक्रम मेरा सफर अब तक. में बतौर मुख्यवक्ता शामिल हुए। संघर्ष से सफलता तक पहुँचे लोगों की सफलता की कहानी को साँझा करने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
इस मौके पर सुशील अग्रवाल ने कहा, अक्सर लोग असफलताओं से भागने की कोशिश करते हैं। ऐसे समय में लोगों से मिलना छोड़ देते हैं और खुद को किसी कमरे में कैद कर परेशानियों से मुक्त मानते हैं। ऐसा करने पर असफलता आप पर हावी होने लगती है और आप गहरे तनाव में पहुंच जाते है। मैंने अपनी असफलताओं को अपना गुरु बनाया और हर बार कुछ नया सीखने की कोशिश की। सुशील अग्रवाल ने  कॉलेज के छात्रों से साँझा किया कि मैंने भोपाल के एमवीएम कॉलेज से एमएससी की पढाई की और माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से न्यूज़पेपर मैनेजमेंट का कोर्स किया । इसके बाद भोपाल में ही अपना पहला जॉब एक प्रतिष्ठित न्यूज़पेपर से शुरू किया। नौकरी के दौरान ही सोचा क्यों ना खुद का बिजनेस किया जाए। सोच को धरातल पर लेकर आया और मध्या एडवरटाइजिंग की शुरुआत  की।बिजनेस और जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन खुद को स्थापित किया।उन्होंने छात्रों से कहा, ईमानदारी मेहनत लगन से काम करें। संसार में नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों एनर्जी होती हैं, हमेशा पॉजिटिव सोचिए। मेरे परिवार में कोई बिजनेस में नहीं था मैंने हिम्मत जुटाई और एक नए काम की शुरुआत की। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा, अपने अनुभवों से हर व्यक्ति सीखता है। लेकिन काम उम्र में यदि दूसरों के अनुभवों से सीखने की क्षमता विकसित हो जाए तो व्यक्ति को सफल होने में ज्यादा समय नहीं लगता। युवाओं में इस समझ को विकसित करने का यह सबसे सही समय है। सुशील के अनुभवों से छात्रों को बेशक कुछ नया सीखने को मिला होगा। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                असफलता की कहानियों में मिले सफल बê - 13-10-2016                




                असफलता की कहानियों में मिले सफल बê - 13-10-2016                




                असफलता की कहानियों में मिले सफल बê - 13-10-2016                




                असफलता की कहानियों में मिले सफल बê - 13-10-2016                




                असफलता की कहानियों में मिले सफल बê - 13-10-2016                




                असफलता की कहानियों में मिले सफल बê - 13-10-2016