RGI : CURRENT EVENTS



17-04-2017 : वेस्ट से बेस्ट बनाकर राधारमण विद्यार्थी ने जीता प्रथम पुरस्कार



वेस्ट से बेस्ट बनाकर राधारमण विद्यार्थी ने जीता प्रथम पुरस्कार
भोपाल। अपनी क्रिएटिविटी और थोड़ी हटकर सोच के कॉम्बीनेशन से बहुत कुछ किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ राधारमण #इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी #सुमित #तिवारी ने किया है। हाल ही में अर्थ ऑवर के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड -इंडिया के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय द्वारा कराई गई बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में सुमित ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। ओपन केटेगिरी के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सामग्रियों के कम उपयोग, पुनः उपयोग और पुनः निर्माण के जरिए धरती पर बढ़ रहे कचरे और प्रदूषण से बचने का संदेश देना था इस प्रतियोगिता में एक घण्टे के भीतर प्रतियोगियों को अपने द्वारा लाई गई तथा संस्था की ओर से दिये गए वेस्ट मटेरियल से कुछ उपयोगी चीजें बनाना थीं। सुमित ने इस दौरान गत्ते से बने 12 डिस्पोजल गिलासों, बिसलेरी की आधी बोतल, खराब हो चुकी सीडी, बल्ब तथा पुराने कम्प्यूटर केबल के जरिए एक बहुउपयोगी लैम्प बनाया जिसे निर्णायक मण्डल ने प्रथम पुरस्कार के लिए चुना।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीटट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सुमित की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम पर्यावरण को साफ एवं सुरक्षित रखने के लिए चीजों के अनावश्यक इस्तेमाल से बचें तथा इस्तेमाल में लाई चीजों को पुनः इस्तेमाल में लाएं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                वेस्ट से बेस्ट बनाकर राधारमण विद् - 17-04-2017                




                वेस्ट से बेस्ट बनाकर राधारमण विद् - 17-04-2017                




                वेस्ट से बेस्ट बनाकर राधारमण विद् - 17-04-2017