RGI : CURRENT EVENTS



01-05-2017 : एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लिए राधारमण समूह ने किया टाई अप



एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लिए राधारमण समूह ने किया टाई अप

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स ने अपने उन विद्यार्थियों के लिए वाधवानी फाउण्डेशन द्वारा विश्व के विभिन्न देशों में संचालित नेशनल एंटरप्रेन्यरशिप नेटवर्क से टाई अप किया है। टाई अप के तहत राधारमण समूह के विद्यार्थी एक मोबाइल एप्प व ऑनलाइन वीडियो क्लासेस के जरिए बिजनेस आइडिया जनरेट करने से लेकर स्टार्ट अप व फंडिंग जुटाने तक विभिन्न स्टेज का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। क्लाउड कम्प्यूटिंग के जरिए चलने वाल लर्न वाइस नामक इस सॉफ्टेयर जो कि एक एप्प के रूप में भी उपलब्ध है से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विषय के प्रोफेसर वीनस त्यागी ने बताया कि यह एप्लीकेशन विद्यार्थियों को आरंभिक स्तर से लेकर अपना बिजनेस खोलने व चलाने तक आने वाली समस्याओं व उनके समाधान उपलब्ध कराएगा। यह कोर्स दो स्टेज में होगा पहला कोर्स 60 घण्टों का होगा जिसमें बिजनेस आयडिया कैसे जनरेट करेंए यह कैसे पता करें कि आपका आयडिया बाजार में चलने योग्य है कि नहीं, कंपनी खोलने की क्या कानूनी प्रक्रियाएं हैं व उन्हें कैसे पूरा करें। कैसे अपने बिजनेस के लिए फण्ड जुटाएए उत्पाद या सेवा कैसे तैयार करेंए कैसे उसे बेचे आदि जानकारियां दी जाएंगी। दूसरी स्टेज में प्रेक्टिकल रूप में बिजनेस को चलाने संबंधी जानकारियां दी जाएंगी। इन कोर्सेस को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जाएंगे।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लि& - 01-05-2017                




                एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लि& - 01-05-2017                




                एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लि& - 01-05-2017                




                एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लि& - 01-05-2017                




                एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लि& - 01-05-2017