RGI : CURRENT EVENTS



20-01-2018 : राधारमण में वेब प्रायवेसी पर सेमीनार आयोजित



राधारमण में वेब प्रायवेसी पर सेमीनार आयोजित
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में मोजिला द्वारा वेब वीआर तथा वेब प्रायवेसी विषय पर एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया। कम्प्यूटर साइंस विषय के दूसरे एवं तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सेमीनार में कंपनी से आए विशेषज्ञ मुकेश पाठक ने बताया कि कैसे हैकर्स वेब सर्फिंग के दौरान आपके कम्प्यूटर तक पहुंच बनाते हैं और आपकी संवेदनशील जानकारियों को चुरा लेते है। कई बार ये हैकर्स न केवल जानकारियां चुराते हैं बल्कि वे पूरी की पूरी वेबसाइट को हैक कर ब्लैकमेल करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को वे उपाय भी बताये जिनको अपनाकर हैकिंग के हमलों से बचा जा सकता है। 
सेमीनार के दूसरे भाग में वेब वीआर तकनीक के बारे में चर्चा की गई। श्री पाठक ने बताया कि किस प्रकार इस नई तकनीक के इस्तेमाल से कम्प्यूटर पर किसी भी इमेज का 360 डिग्री व्यू देखा जा सकता है। उन्होंने इस तकनीक व इससे जुड़ी अन्य तकनीकों की कोडिंग के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस सेमीनार को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे सेमीनारों से विद्यार्थियों को उद्योग जगत में हो रहे नवीनतम बदलावों व विकास की जानकारी विद्यार्थियों को मिलती है जिसका लाभ उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ साथ भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में भी मिलता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में वेब प्रायवेसी पर सेमीनार आयोजित - 20-01-2018                




                राधारमण में वेब प्रायवेसी पर सेमीनार आयोजित - 20-01-2018