RGI : CURRENT EVENTS



21-02-2018 : राधारमण में सिंगापुर से आए विशेषज्ञ द्वारा ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर विद्यार्थियों को संबोधित किया



राधारमण में सिंगापुर से आए विशेषज्ञ द्वारा ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर विद्यार्थियों को संबोधित किया
भोपाल। राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज नावेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम विषय पर एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया। फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सेमीनार मंे सिंगापुर स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ केमिकल एण्ड इंजीनियरिंग के साइंटिस्ट डॉ. पारिजात कनौजिया विद्यार्थियों को इस विषय से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने अपने उद्बोधन में ड्रग सॉल्युबिलिटी की दिशा में आई नई तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि फार्मेसी और फार्मास्युटिकल साइंस किस तरह अलग हैं। ड्रग्स की सॉल्युबिलिटी को किस तरह बढ़ाकर उन्हें और अधिक प्रभावी तथा बेहतर बनाया जा सकता है इस विषय पर भी उन्होंने चर्चा की। फार्मेसी, खासतौर पर ड्रग सॉल्युबिलिटी, के क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों तथा ड्रग डिलीवरी सिस्टम के बेहतर बनाने की दिशा में पूरे विश्व में हो रहे प्रयासों के बारे में भी उन्होंने बताया। इस अवसर पर डॉ. कनौजिया ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। 
कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना, वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल, ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा तथा डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया विशेष रूप से उपस्थित थे

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में सिंगापुर से आए विशेषज्ञ द्वारा ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर विद्यार् - 21-02-2018                




                राधारमण में सिंगापुर से आए विशेषज्ञ द्वारा ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर विद्यार् - 21-02-2018                




                राधारमण में सिंगापुर से आए विशेषज्ञ द्वारा ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर विद्यार् - 21-02-2018                




                राधारमण में सिंगापुर से आए विशेषज्ञ द्वारा ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर विद्यार् - 21-02-2018