RGI : CURRENT EVENTS



23-03-2019 : राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण



राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
भोपाल।  राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने बैरसिया रोड स्थित सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग का औद्योगिक भ्रमण किया। केन्द्र सरकार के इस संस्थान के भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को टेक्नालॉजी ट्रांसफर, फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी सेंटर व एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन की जानकारी देना था। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. राजीव वार्ष्णेय के नेतृत्व में गए इस दल को संस्थान के साइंटिस्ट्स - डॉ. पी.सी. बारगले व डॉ. अनिल कुमार दुबे ने उक्त विषयों पर सविस्तार जानकारी प्रदान की व विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। वैज्ञानिकों ने बताया कि किस तरह रिसर्च आधारित इन गतिविधियों के जरिये कृषि व उससे जुड़े उद्योगों में बदलाव लाया जा रहा है। इस दल के साथ एमपीकॉन के वरिष्ठ अधिकारियों के कृषि व कृषि उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने भी जानकारियां साझा कीं। इन अधिकारियों में ए.के. शर्मा एवं डॉ. जी एस जरियाल शामिल थै। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि ऐसे भ्रमण न केवल फैकल्टी मेम्बर्स के ज्ञान में वृद्धि करते हैं बल्कि विद्यार्थियों को भी उद्योग जगत की कार्यप्रणाली और किताबों में सीखी गई बातों को प्रेक्टिकली देखने व समझने का मौका प्रदान करते हैं। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद - 23-03-2019                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद - 23-03-2019                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद - 23-03-2019                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद - 23-03-2019                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद - 23-03-2019                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद - 23-03-2019                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद - 23-03-2019