RGI : CURRENT EVENTS



09-04-2019 : राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित



राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित
भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र पटेल एवं ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विश्व आयुर्वेद परिषद, भोपाल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 100 अधिक लोगों की राधारमण हास्पिटल में मौजूद डाक्टरों ने जांच की। इन डॉक्टरों में स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. राशि, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. रूचि मिश्रा, काया रोग विशेषज्ञा डॉ. पार्वती सिंह तथा शलक्या रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत नायक शामिल थे। हॉस्पिटल की अधीक्षिका डॉ. गायत्री तैलंग के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में जिन रोगों की जांच की गई उनमें त्वचा रोग, स्त्री रोग, गठिया, श्वास, खून की कमी, पुराना बुखार, कमजोरी, सिरदर्द एवं ब्लडप्रेशर आदि प्रमुख थे। साथ ही इस अवसर पर ब्लड शुगर की निशुल्क जांच भी की गई। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग है तथा समय-समय पर आसपास रहने वाले नागरिकों के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि समूह परिसर के आसपास के गांवों के अनेकों मरीज प्रतिदिन यहां आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल - 09-04-2019                




                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल - 09-04-2019                




                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल - 09-04-2019                




                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल - 09-04-2019                




                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल - 09-04-2019                




                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल - 09-04-2019