RGI : CURRENT EVENTS



11-06-2019 : राधारमण ओपन कैम्पस में 4 विद्यार्थी इजीडोक्स में चयनित



राधारमण ओपन कैम्पस में 4 विद्यार्थी इजीडोक्स में चयनित  
भोपाल।  कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह परिसर में  आयोजित ओपन कैम्पस में 4 विद्यार्थी देश की अग्रणी डिजीटल डाक्युमेंटेशन व वर्कफ्लो मैनेजमेंट कंपनी में चयनित हुए हैं। कंपनी द्वारा बीई कम्प्यूटर साइंस एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी के वर्ष 2019 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये कंपनी ने विद्यार्थियों के नॉलेज व स्किल्स की परीक्षा ली। सभी चयनित विद्यार्थियों को कंपनी ने 3:50 लाख के पैकेज पर बेंगलुरु में 5 जून को जॉइनिंग का ऑफर लेटर छात्रों को प्रदान किया चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए  राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि इजीडोक्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में विद्यार्थियों को मिला यह अवसर उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए निसंदेह बड़ी मदद करेगा। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि पूरे मध्यभारत में समूह की पहचान न केवल शानदार शैक्षिक परिणामों को लेकर है बल्कि प्लेसमेंट के मामले में भी इसका नाम जाना जाता है। अगर बीते तीन वर्षों के आंकड़े देखें जाएं तो इस दौरान 520 कंपनियों ने समूह में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया है जिसमें 5382 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रूपये सालाना तक का रहा है। इस सफलता का बड़ा कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही मिलने वाले इंडस्ट्री रिलेटेड स्किल्स हैं जिनकी तलाश एक उम्मीदवार में सभी बड़ी कंपनियों को रहती है

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ओपन कैम्पस में 4 विद्यार्ê - 11-06-2019                




                राधारमण ओपन कैम्पस में 4 विद्यार्ê - 11-06-2019                




                राधारमण ओपन कैम्पस में 4 विद्यार्ê - 11-06-2019