RGI : CURRENT EVENTS



05-09-2019 : राधारमण विद्यार्थी को एनपीटीएल में मिला गोल्ड



राधारमण विद्यार्थी को एनपीटीएल में मिला गोल्ड
राष्टीय स्तर की परीक्षा को फस्र्ट रेंक में 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया  
भोपाल। राधारमण समूह के एमटेक-सीएसई विद्यार्थी दीपेन्द्र भूषण को हाल ही में आयोजित नेशनल प्रोग्राम आॅन एनहान्स्ड लर्निंग यानि एनपीटीएल सर्टिफिकेट परीक्षा में गोल्ड टाॅपर घोषित किया गया है।सोशल नेटवर्किंग विषय पर आधारित राष्टीय स्तर की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंकों के साथ फस्र्ट रेंक हासिल करी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में देश के विभिन्न आईआईटी व अन्य संस्थानों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग के अनुसार तैयार तथा और एडवांस्ड कोर्सेस के लिए सक्षम बनाना है।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने दीपेन्द्र की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा है कि काॅलेज स्तर पर विश्वस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं एवं उच्च शिक्षित व अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स का मार्गदर्शन निश्चित रूप से विद्यार्थियों की भीतरी क्षमताओं को बेहतर तरीके से बाहर लाने का काम करते हैं। राधारमण समूह के छात्र दीपेन्द्र जैसे अनेक विद्यार्थी इस बात का जीवंत उदाहरण हैं। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थी को एनपीटीएल में मिला गोल्ड - 05-09-2019                




                राधारमण विद्यार्थी को एनपीटीएल में मिला गोल्ड - 05-09-2019